Sunday, May 4, 2025

हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल में एक मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Share

हजारीबाग: जिले के बहु प्रतिष्ठित ‘एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल’ में मरीज की मौत के बाद लोगों ने जमकर बवाल मचाया है. मौत के बाद लगभग 15 घंटे तक परिजनों ने शव नहीं उठाया और लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग की है.

दरअसल, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के बंडासिंघा गांव की रहने वाली चीना देवी ने आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेकर गॉल ब्लैडर का ऑपरेशन फरवरी माह में कराया था. 23 फरवरी को पथरी के ऑपरेशन के बाद मरीज को छुट्टी दे दी गई. जिसके बाद उन्हें कुछ परेशानी होने लगी. महिला के परिजन दोबारा अस्पताल प्रबंधन से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया. अस्पताल में दोबारा उसका ऑपरेशन हुआ. ऑपरेशन करने के दो दिनों के बाद उसकी मौत हो गई.

लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर बवाल काटा. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन एवं डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मुआवजे की मांग को लेकर परिजन अस्पताल में ही घंटो जमे रहे. सदर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

इधर, अस्पताल प्रबंधक जया सिंह ने आरोप निराधार बताया है. उनका कहना है कि मरीज के परिजनों द्वारा लगाए जा रहे सभी आरोप गलत है. मरीज की आंत में समस्या आई थी. सीटी स्कैन करने के बाद मरीज के परिजनों को जानकारी दी गई थी. परिजनों के इजाजत के बाद ही ऑपरेशन किया गया था. कोई भी चिकित्सा जानबूझकर मरीज का गलत इलाज नहीं करता है.

Read more

Local News