Thursday, March 6, 2025

सीवान में शौच जाने के बहाने पुलिस की कस्टडी से आरोपी फरार, गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी

Share

मारपीट के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी शौच जाने के बहाने पुलिस कस्टडी से फरार हो गया

सीवान: जिले में पुलिस अभिरक्षा से आरोपी जिला पार्षद छोटेलाल यादव फरार हो गया है. जिसके तलाश में गुठनी थाना सहित कई थानों की पुलिस अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही हैं. मामला गुठनी थाना क्षेत्र के सोहगरा गांव की है. जिला पार्षद पर सोहगरा के प्रसिद्ध बाबा हंसनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद कुमार गिरी से पिस्टल के बल पर मारपीट करने का आरोप है.

पिस्टल के बल पर आरोपी ने की मारपीट

बताया जा रहा है कि जिला पार्षद छोटेलाल यादव और बाबा हंसनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी अरविंद कुमार गिरी के बीच ईट-बालू चोरी होने को लेकर तू-तू मैं-मैं हो गई और विवाद बढ़ गया. पुजारी ने आरोप लगाया कि जिला पार्षद ने अपने लाइसेंसी पिस्टल के बल पर उनके साथ मारपीट की.

पुलिस अलग अलग इलाकों में कर रही छापेमारी

मारपीट के दौरान जिला पार्षद ने पुजारी पर पिस्टल तान दी तभी स्थानीय लोगों ने जिला पार्षद को पकड़ कर पिस्टल छीन लिया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी जिला पार्षद को पिस्टल के साथ हिरासत में लेकर निकल गई. लेकिन आरोपी जिला पार्षद ने शौच करने जाने के बहाने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आरोपी जिला पार्षद की गिरफ्तारी के लिए कई थानों की पुलिस अलग अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है.

Read more

Local News