सीतामढ़ी में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी है. इस घटना की सूचना मिलते ही उसकी मां और बहन अचेत अवस्था में चली गयी. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.
सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर-पुपरी मुख्य सड़क पर बहेड़ा जाहिदपुर पंचायत अंतर्गत यदुपट्टी गांव के पास दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. इस घटना में बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान नानपुर दक्षिणी पंचायत के बेंगहा गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी पचकौड़ी राय के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार के रूप में हुई है.
दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में युवक की मौत
ग्रामीणों ने बताया कि रौशन कुमार अपने बहन के घर पुपरी गया था. बुधवार की रात करीब आठ बजे वापसी आने के क्रम में यदुपट्टी में अज्ञात बाइक से टक्कर मारकर भाग निकला. ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी. उधर, इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पुपरी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
मौत की खबर सुनते ही मृतक की मां ललिता देवी व बहन का रोते-रोते हाल बेहाल हो गया. मृतक के बहन रो रोकर कहती रही कि ‘अब कौन भाई के राखी बांधव… एक के गो भाई रहल अब केकरा भाई कहब’… प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल, सीतामढ़ी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है. मृतक के परिजनों के द्वारा अभी आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.