Saturday, May 24, 2025

सियालदह-अजमेर, जालियांवाला बाग और संपर्क क्रांति का बदल गया रूट; यात्री ध्यान से पढ़ लें नया अपडेट

Share

धनबाद से होकर गुजरने वाली कुछ मुख्य ट्रेनें जुलाई से कानपुर की जगह गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकेंगी। इनमें सियालदह-अजमेर जालियांवाला बाग और पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों के गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकने का समय भी निर्धारित कर दिया है। यह बदलाव यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण है।

धनबाद। धनबाद होकर चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें जुलाई से कानपुर के बदले गोविंदपुरी स्टेशन पर रुकेंगी।

इनमें सियालदह-अजमेर, सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग तथा सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे ने ठहराव की तिथि के साथ गोविंदपुरी स्टेशन पर ठहराव का टाइम टेबल भी निर्धारित कर दिया है।

गोविंदपुरी में ठहरने वाली ट्रेनें व उनका समय

24 जुलाई से 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस – दोपहर 2:25-2:30

25 जुलाई से 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस – रात 10:55-11:05

25 जुलाई से 12379 सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस – अलसुबह 3:05-3:10

27 जुलाई से 12380 अमृतसर-सियालदह जालियांवाला बाग एक्सप्रेस – देर रात 1:00-1:05

29 जुलाई से 12329 सियालदह-आनंदविहार पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति – अलसुबह 3:05-3:10

30 जुलाई से 12330 आनंदविहार-सियालदह पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति – देर रात 1:00-1:05

धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर अब नहीं अटकेंगी ट्रेनें

धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग के जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा के बीच सिंगल लाइन वाले आठ किमी रेल मार्ग का दोहरीकरण होगा। रेल लाइन बिछाने के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी मिल गई है।

सर्वे का अनुमानित लागत 16 लाख रुपये भी स्वीकृत हो गया है। 34 किमी लंबे डीसी लाइन के जमुनियाटांड़-चंद्रपुरा वाले हिस्से को छोड़ शेष भाग डबल लाइन हैं।

बीच के आठ किमी के सिंगल लाइन होने से मालगाड़ियों के परिचालन के दौरान यात्री ट्रेनों के पहिए अटकते हैं। दोहरीकरण के बाद यात्री ट्रेनों का आवागमन सुगम हो सकेगा।

इस रेल मार्ग पर अलेप्पी, शताब्दी समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनें डीसी लाइन से अलेप्पी, शताब्दी समेत दो दर्जन से अधिक ट्रेनें चल रही हैं।

रांची-गोरखपुर, टाटा-जयनगर जैसी नई साप्ताहिक ट्रेनों के साथ धनबाद-लोकमान्य तिलक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन भी इसी मार्ग से चलाई जा रही हैं।

Read more

Local News