बिहार विधान परिषद के अंदर नीतीश कुमार और राबड़ी देवी आमने सामने हुए तो सियासी तापमान बढ़ गया. तेजस्वी यादव ने सदन के बाहर सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किए.
बिहार विधानपरिषद में सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम राबड़ी देवी आमने-सामने हुए. सीएम नीतीश कुमार ने राजद शासनकाल पर सवाल खड़े किए और लालू यादव को निशाने पर लिया. वहीं राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार की सरकार को घेरा. सदन के बाहर जाकर राजद नेताओं ने प्रदर्शन भी किया. इधर, विधानसभा के बाहर तेजस्वी यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बिहार सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरा में तनिष्क लूट मामले को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया. होली और रमजान को लेकर हो रही सियासी बयानबाजी पर भी बोले.
तेजस्वी ने तनिष्क लूट पर क्या कहा…
तेजस्वी यादव ने आरा में तनिष्क लूट मामले में पकड़ाए दोनों बदमाशों के बारे में कहा कि जो पकड़े गए हैं वो पहले भी अपराध करके जेल गए थे. वो आखिर छूट कैसे गए. तेजस्वी ने पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि पुलिस सबूत नहीं जुटा पाती है. अपराधियों को सजा नहीं दिलवा सकती है. जिसके कारण सब अपराधी बाहर आ जाते हैं.
नीतीश के बयान पर तेजस्वी का रिएक्शन
दरअसल, जब विधान परिषद में यह मामला उठा था तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि जहां भी घटना होती है वहां तुरंत वो एक्शन लेने का आदेश देते हैं. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री के बयान का कोई आधार नहीं है. उनके पास जानकारी ही नहीं पहुंच पाती है. पुलिस पर लापरवाही पर तेजस्वी बोल रहे थे.
लालू को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर भी बोले…
नीतीश कुमार के उस बयान पर भी तेजस्वी ने हमला बोला जिसमें सीएम ने कहा था कि उन्होंने लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया था. तेजस्वी ने कहा कि लालू जी से उनकी तुलना नहीं हो सकती. लालू जी ने कई लोगों को प्रधानमंत्री तक बनाया है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार को तो तेजस्वी ने ही दो बार मुख्यमंत्री बनाया है.
होली और जुमे की नमाज पर बोले…
होली और जुमे की नमाज को लेकर हो रही सियासी बयानबाजी पर तेजस्वी ने कहा कि हमें मिलकर त्योहार मनाना चाहिए. ये सबों का देश है जिसके लिए सबने कुर्बानी दी थी. गंगा जमुनी तहजीब वाला यह देश है. इसमें ऐसी बयानबाजी नहीं होनी चाहिए. खुशियां मिलकर बांटें तो यह बढ़ती है.