Saturday, April 19, 2025

 सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत

Share

आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर दलसागर गांव स्थित टोल प्लाजा के नजदीक हुए सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई

बक्सर. आरा-बक्सर राष्ट्रीय राजमार्ग-922 पर दलसागर गांव स्थित टोल प्लाजा के नजदीक हुए सड़क हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा दौड़कर वाहन में फंसे ड्राइवर को निकाला गया. मृतक ट्रक ड्राइवर की पहचान उतर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद अंतर्गत कर्मनाथपट्टी निवासी अशोक यादव के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक अशोक यादव बालू लोडेड ट्रक लेकर बक्सर की ओर आ रहा था. उसी समय उसका संतुलन बिगड़ गया और टोल प्लाजा से कुछ दूर पहले सडक पर खड़ा दूसरे ट्रक को टक्कर मार दिया. जिससे ट्रक पलट गया और चालक केबिन में फंस गया. यह देख लोग दौड़कर ट्रक के पास पहुंचे और केबिन से ड्राइवर को निकाले, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.

Table of contents

Read more

Local News