Thursday, January 23, 2025

सड़क दुर्घटना ; तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर,; शादी के कार्ड बांटने जा रहे दो युवक घायल।

Share

छपरा: बिहार में सारण जिले में रविवार को कार और मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस घटना में 2 युवक गंभीर रूप में घायल हो गए। पुलिस घायलों के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उमधा फोरलेन पर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिनटोलिया गांव निवासी रावण महतो का पुत्र सनिश कुमार तथा शौरू महतो का पुत्र बलराम कुमार शादी के कार्ड बांटने सीवान अपने परिजन के घर जा रहे थे। इसी दौरान उमधा फोरलेन पर एक कार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार घटना की जानकारी मिलने पर परिजन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना भेज दिया है।

Read more

Local News