Sunday, May 25, 2025

सड़क किनारे खेल रही मासूम को ट्रक ने रौंदा, बच्ची की मौके पर हुई दर्दनाक मौत

Share

सहरसा से दुखद खबर सामने आ रही है. सड़क किनारे खेल रही मासूम को ट्रक ने कुचल दिया. घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में मामले को शांत कराया.

 बिहार के सहरसा में सड़क किनारे खेल रही एक पांच वर्षीय मासूम बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना सौरबाजार-बैजनाथपुर मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर डीएल कॉलेज के सामने रविवार दोपहर की है. घटना के बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया और दोषी ट्रक चालक की गिरफ्तारी कर उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने और उचित मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे. जाम के कारण सड़क के दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

परिजनों और ग्रामीणों ने की सड़क जाम

घटना में मृतक बालिका की पहचान सहरसा नगर निगम के बैजनाथपुर वार्ड नंबर 22 निवासी बिपिन धामी की 5 वर्षीय पुत्री स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर बैजनाथपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा-बुझाकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर शांत कराया और यातायात को बहाल कराया गया. बैजनाथपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष दिनेश ठाकुर ने बताया कि अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक 5 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुआवजे और कार्रवाई की मांग

मालूम हो कि सौरबाजार से बैजनाथपुर के बीच बराबर सड़क दुघर्टना होती रहती है, जिससे सड़क किनारे बसे लोग पूरी तरह परेशान हैं और पथ निर्माण विभाग से इस पर लगाम लगाने की मांग की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आज हुई घटनास्थल से एक सौ मीटर पहले भी लगभग 10 दिन पहले एक ट्रक दरवाजे पर खड़ी एक बुजुर्ग महिला को रौंदते हुए घर में घुस गयी थी. दो माह पहले भी यहीं एक युवक की जान चली गयी थी. कुल मिलाकर इस मार्ग पर प्रतिवर्ष औसतन एक दर्जन लोगों की सड़क दुघर्टना में मौत होती है.

Road Accident in bihar

Table of contents

Read more

Local News