श्रीगंगानगर : जिले के भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सुरक्षा बलों ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. बॉर्डर के पास पाकिस्तानी ड्रोन और मादक पदार्थ हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया है. यह घटना श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के शेखसरपाल इलाके के 11FA के पास देर रात हुई. इस बरामदगी के बाद बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. DIG गौरव यादव के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान बॉर्डर के गांवों में श्रीकरणपुर CO संजीव चौहान, CI रामप्रताप वर्मा सहित BSF ने जांच पड़ताल की है. श्रीकरणपुर सीओ संजीव चौहान के मुताबिक बॉर्डर पर जब्त की गई हेरोइन का वजन 500 ग्राम है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 2.5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है.
रात के अंधेरे में घुसपैठ की कोशिश : देर रात सीमा पार से पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन भेजा गया था. भारतीय सीमा पर चौकस बीएसएफ जवानों ने ड्रोन की आवाज सुनते ही हरकत में आते हुए उसकी निगरानी शुरू की. ड्रोन के साथ मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी. बीएसएफ के जवानों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ड्रोन और उसके पास मौजूद हेरोइन का पैकेट बरामद कर लिया. मौके पर पहुंची बीएसएफ और स्थानीय पुलिस ने ड्रोन और हेरोइन को अपने कब्जे में ले लिया. बरामद हेरोइन का वजन लगभग आधा किलोग्राम बताया जा रहा है. फिलहाल ड्रोन और हेरोइन की जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि ड्रोन के जरिए मादक पदार्थ की तस्करी किन लोगों के लिए की जा रही थी और इसका मकसद क्या था?
सीमा पर सख्ती और सतर्कता बढ़ी : बीएसएफ के अधिकारियों ने बताया कि सीमा पर निगरानी और सख्त कर दी गई है. पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के जरिए मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी की घटनाएं पहले भी सामने आई हैं. सुरक्षा बल इस तरह की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी संदिग्ध हरकत का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार हैं. सीमा पर बढ़ती ड्रोन गतिविधियों को देखते हुए सुरक्षा बलों ने सीमा पर गश्त और निगरानी को और पुख्ता कर दिया है. इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बीएसएफ लगातार सीमा क्षेत्र की निगरानी कर रही है. यह घटना पाकिस्तान की ओर से ड्रोन का उपयोग कर तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर भी सवाल खड़े करती है.