अगर शाम के नाश्ते में कुछ स्पेशल बनाने की सोच रहे हैं तो आप वेजिटेबल चॉप बना कर घर के लोगों को सरप्राइज कर सकते हैं. वेजिटेबल चॉप या फिर वेज चॉप बनाने के लिए आप इस रेसिपी को फॉलो करें. वेजिटेबल चॉप खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होता है और आप इसे घर पर आसानी से बना सकते हैं.
शाम में लगी है भूख और खाने का मन है कुछ क्रिस्पी, मसालेदार और टेस्टी तो आप वेजिटेबल या वेज चॉप बना सकते हैं. सब्जियों और मसालों के मेल से बना वेज चॉप एक परफेक्ट स्नैक रेसिपी है. आप इस रेसिपी को जरूर ट्राई करें आपको इसका फ्लेवर मार्केट के वेजिटेबल चॉप के जैसा ही लगेगा.
वेजिटेबल चॉप बनाने के लिए सामग्री
- आलू – 2 उबले हुए
- गाजर- 1
- मटर- 3-4 बड़े चम्मच
- हरी मिर्च- 1-2 बारीक कटा हुआ
- मूंगफली- 2 बड़े चम्मच फ्राई की हुई
- धनिया पाउडर- एक छोटा चम्मच
- गरम मसाला- आधा छोटा चम्मच
- बीटरूट- 1
- नमक- स्वादानुसार
- अदरक- 1 बड़ा चम्मच कद्दूकस किया हुआ
- जीरा- 1 छोटा चम्मच
- लौंग- 2
- मैदा- 2 चम्मच
- तेल
- ब्रेड क्रम्बस- एक कप
- हल्दी पाउडर- आधा छोटा चम्मच
- धनिया पत्ते