Saturday, May 24, 2025

शादी के दिन दूल्हे को मंडप से उठा ले गए किन्नर, लौंडा नाच के बहाने कांड, सदमे में दुल्हन

Share

Gopalganj News: बिहार में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. लेकिन, कई जगह अजीबो-गरीब वाकया भी देखने के लिए मिल रहा है. इसी क्रम में मामला गोपालगंज से सामने आया है, जहां लौंडा नाच करने आए किन्नरों ने कांड ही कर दिया. नाच के दौरान बवाल मचाया और मंडप से दूल्हे को लेकर भाग निकले.

बिहार में शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में कई जगहों से अजब-गजब कारनामे को लेकर खबरें भी सामने आ रही है. इसी क्रम में मामला गोपालगंज जिले से सामने आया है. जहां, शादी में लौंडा नाच करने पहुंचे किन्नरों ने खूब बवाल मचाया और दूल्हे को मंडप से उठा ले गए. इतना ही नहीं, दुल्हन के गहने भी लूट लिए. जश्न के माहौल में मायूसी छा गई. तो वहीं, इस पूरी घटना के बाद दुल्हन सदमे में हैं. 

लौंडा नाच के बीच जमकर मारपीट

पूरी घटना को लेकर बताया जा रहा है कि, बैकुंठपुर से सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात बीती रात गोपालगंज में आई थी. धूमधाम से शादी होने वाली थी. ऐसे में इसी शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए लौंडा नाच का आयोजन किया गया था. लेकिन, देखते ही देखते नाच के दौरान कलाकारों और कुछ लोगों के बीच बहस और मारपीट हो गई. इसके साथ ही लौंडा नाच करने आए कलाकारों ने दुल्हन के घर में घुसकर घर के महिलाओं के साथ मारपीट की और दुल्हन की शादी के लिए रखे गए महंगे कपड़े, गहने सबकुछ लेकर फरार हो गए. 

दूल्हे की छानबीन में जुटी पुलिस

वहीं, इस घटना को लेकर दुल्हन पक्ष की ओर से आरोप है कि, लौंडा नाच करने आए कलाकारों ने ही दूल्हे का भी अपहरण कर लिया है. इस घटना के बाद से ही दूल्हा लापता है. यह पूरी घटना नगर थाना क्षेत्र के अरार मोड की है. इस घटना के बाद खुशी का माहौल मायूसी में छा गया. लोगों की भारी भीड़ जुट गई. इधर, दुल्हन इस घटना से सदमे में है और वह बार-बार बेहोश हो जा रही. हालांकि, इस पूरे घटना को लेकर पुलिस की ओर से जांच की जा रही है. दूल्हे बरामदगी को लेकर भी लगातार कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. 

Read more

Local News