Tuesday, March 18, 2025

वेस्ट बोकारो में संचालित अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त किया गया है.

Share

रामगढ़ः जिले के वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र के कोतरे में संचालित अवैध कोयला खदानों को ध्वस्त किया गया है. प्रशासन की टीम ने 13 अवैध भूमिगत सुरंगों और लगभग 170 मुहानों को विस्फोटक से ध्वस्त कर दिया है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.

संयुक्त कार्रवाई में 13 अवैध खदान ध्वस्त

मांडू प्रखंड में कोतरे बसंतपुर पंचमों कोल परियोजना शुरू होनी है. जिसे लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन, जिला पुलिस, वन विभाग, सीसीएल और एमडीओ कंपनी के बीपीएमपीएल की संयुक्त टीम ने कोतरे क्षेत्र में विशेष अभियान के तहत 13 अवैध भूमिगत खदानों को ध्वस्त किया है. इस कार्य में लगभग 3000 किलोग्राम विस्फोटक का उपयोग हुआ है. अवैध खदान के सुरंगों और प्रवेश द्वारों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया है, ताकि अवैध खनन पूरी तरह से बंद हो सके.

अवैध खदानों से होती थी कोयला चोरी

आपको बता दें कि खनन माफिया संकरी रैट-होल सुरंगों का उपयोग कर अवैध रूप से कोयला निकाल लेते थे. जानकारी के अनुसार पिछले 40 वर्षों में रामगढ़ जिले के कोतरे के इन अवैध खदानों से करीब 1.5 से 2 मिलियन टन कोयला अवैध रूप से निकाला गया है. जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हुआ है. यहां से रोजाना लगभग 100 ट्रैक्टर कोयला चोरी होती थी. मानसून के कारण इन अवैध भूमिगत खदानों में कुछ महीनों में खनन रुकता था, लेकिन साल में औसतन 180 दिन खनन होता था. जिससे सालाना 54,000 टन कोयला चोरी हो रही थी.

उपायुक्त के निर्देश पर कार्रवाई

रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने बताया कि जानकारी मिली थी कि कोतरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर सुरंग बनाकर अवैध कोयला का खनन किया जा रहा है. जिसको लेकर उपायुक्त के निर्देश पर वन विभाग और सीसीएल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में सुरक्षा के बीच विस्फोटक का प्रयोग कर सभी अवैध मुहानों को ध्वस्त कर दिया गया है, ताकि भविष्य में अवैध खनन ना हो सके.

अवैध खनन पर लगाया जाएगा अंकुशः उपायुक्त

वहीं रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने कहा कि अवैध खनन पर रोक को लेकर जिले के अलग-अलग क्षेत्र में अवैध मुहानों को चिन्हित कर उन्हें बंद करने का निर्देश दिया गया है. इसके तहत कोतरे क्षेत्र में कार्रवाई की गई है. सभी अवैध सुरंग को विस्फोटक की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है, ताकि भविष्य में अवैध खदान का संचालन ना हो सके.

Read more

Local News