रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के मैच में विराट कोहली ने बाबर आजम को पीछे छोड़कर एक खास मुकाम हासिल किया है.
बेंगलुरु: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली है. इसके साथ ही विराट ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने यह उपलब्धि आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में हासिल की है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है.
विराट कोहली ने नाम दर्ज हुई खास उपलब्धि
इस मैच में टॉस हारने के बाद आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई. विराट कोहली ने फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 61 रन जोड़े. इसके बाद विराट ने देवदत्त पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 बॉल में 95 रनों की साझेदारी कर डाली. इस दौरान विराट कोहली ने आईपीएल में अपना 60वां अर्धशतक भी लगाया. यह इस सीजन का उनका पांचवां अर्धशतक हैं.
विराट कोहली ने बाबर आजम को छोड़ा पीछे
इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने एक खास मुकाम हासिल कर लिया. अब विराट कोहली बाबर आजम को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने गए हैं. उनसे पहले बाबर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था जिनके नाम 61 पचास प्लस स्कोर दर्ज थे. अब विराट कोहली टी20 में 62 बार पचासा या उससे ज्यादा स्कोर बना चुके हैं.
विराट ने खेली 70 रनों की शानदार पारी
इस मैच में विराट कोहली ने 32 बॉल में 8 चौकों की सहायता से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने इस मैच में 82 बॉल में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 50 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए फिट साल्ट ने 26 और टिम डेविड ने 23 रनों का योगदान दिया जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 तक पहुंच गया. राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी
- 62 – विराट कोहली (भारत)
- 61 – बाबर आजम (पाकिस्तान)
- 57 – क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
- 55 – डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
- 52 – जोस बटलर (इंग्लैंड)
- 52 – फाफ डु प्लेसिस (दक्षिण अफ्रीका)