Monday, March 10, 2025

लोहरदगा में एक लापता बच्चे का शव जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Share

लोहरदगा: जंगल से ढाई साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. ताजा मामला लोहरदगा जिले से सामने आया है. शव को बरामद करके पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले पर सेन्हा थाना प्रभारी वारिस हुसैन का कहना है कि पुलिस मामले की बारिकी से तफ्तीश में जुटी है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है.

बच्चे की मौत कैसे हुई, इसकी जांच चल रही है: थाना प्रभारी

सेन्हा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती उर्रु गांव से 7 मार्च को लापता ढाई साल के बच्चे का शव उर्रु जंगल में मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हालांकि बच्चे की मौत कैसे हुई है? यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. उर्रु गांव के रहने वाले विनोद महतो का ढाई वर्षीय बेटा खेलते-खेलते गांव से लापता हो गया था. जिसकी सूचना उन्होंने सेन्हा थाने में शनिवार को पुलिस को दी थी– वारिस हुसैन, सेन्हा थाना प्रभारी

जंगल में मिला शव

जब पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि घर से महज डेढ़ किलोमीटर दूर उर्रु जंगल से बच्चे के शव की सूचना पुलिस को मिली. एक लकड़हारे ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने जंगल पहुंचकर शव की पहचान की. बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है.

Read more

Local News