Monday, March 10, 2025

लालपुर फ्लैट से आ रही थी दुर्गंध, मिला बुजुर्ग का शव, बेटे की शिकायत पर यूडी केस दर्ज

Share

लालपुर थाना स्थित पीएन बोस कमपाउंड में बंद कमरे से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया. मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर यूडी केस दर्ज किया गया है.

राजधानी रांची के लालपुर थाना स्थित पीएन बोस कमपाउंड में बंद कमरे से एक वृद्ध का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान 80 वर्षीय तपस कुमार बंद्योपाध्याय के रूप में हुई है. मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर यूडी केस दर्ज किया गया है

कमरे से आ रही थी बदबू

मृतक के बेटे ने बताया कि उनके पिताजी का स्वास्थ्य अक्सर खराब रहता था और वे फ्लैट में अकेले ही रहते थे. उन्हें पड़ोसियों से जानकारी मिली कि उनके पिता के कमरे से दुर्गंध आ रही है. जिसके बाद वे अपने पिताजी के फ्लैट परपहुंचे. जहां कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था और काफी आवाज लगाने के बाद भी किसी ने दरवाजा नहीं खोला.

बेटे ने जतायी हार्ट अटैक से मौत की आशंका

दरवाजा तोड़ने पर कमरे का दृश्य देख सब हैरान रह गए. कमरे से बहुत बदबू आ रही थी. बेड पर तपस कुमार मृत आवस्था में मिले. मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में बेटे ने हार्ट अटैक से मौत की आशंका जाहिर की है.

Read more

Local News