लखीसराय: लखीसराय में मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की कोशिश की गई है. बीजेपी का आरोप है कि महागठबंधन समर्थकों ने हमारे वोटर्स को वोट डालने से रोका है. एनडीए प्रत्याशी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि आज भी आरजेडी के लोग बूथ कैप्चरिंग से बाज नहीं आते हैं. हालांकि एसपी ने बूथ कैप्चरिंग से इनकार किया है.
आरजेडी पर विजय सिन्हा का आरोप: लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस की मानसिकता आज भी नहीं बदली है. यही वजह है कि लोगों को वोट डालने से रोकने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरजेडी और कांग्रेस अराजकता के प्रतीक हैं और बूथ कैप्चरिंग से बाज नहीं आते लेकिन अब ये कोशिश कामयाब नहीं होगी.
“आरजेडी के लोगों की मानसिकता अभी भी बूथ कैप्चरिंग की है लेकिन जनता मतदाता मालिक हैं. आरजेडी और कांग्रेस अराजकता के प्रतीक हैं और बूथ कैप्चरिंग से बाज नहीं आते. शायद वे भूल गए हैं कि बिहार में सुशासन है और आतंकवाद और उग्रवाद खत्म हो गया है और अब अपराध की बारी है.”- विजय कुमार सिन्हा, डिप्टी सीएम सह बीजेपी प्रत्याशी, लखीसराय विधानसभा क्षेत्र

क्या है मामला?: असल में लखीसराय जिले के हलसी प्रखंड अंतर्गत खुरयारी गांव में वोट डालने से रोकने की कोशिश की गई है. आरोप है कि महागठबंधन के समर्थकों ने एनडीए मतदाताओं को मतदान करने से रोका है. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने मामले को शांत कराया है. एसपी अजय कुमार ने बूथ कैप्चरिंग के आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से वोटिंग चल रही है.

“हलसी प्रखंड अंतर्गत खुरयारी गांव में वोट नहीं डालने को लेकर विवाद हुआ था. निगरानी विधानसभा प्रेक्षक के साथ मैं खुद बूथ संख्या 8 और 9 पर पहुंचा था. लोगों को समझाकर मतदान को शुरू करा दिया गया है. बूथ कैप्चरिंग की बात अफवाह है.”- अजय कुमार, पुलिस अधीक्षक, लखीसराय
कौन-कौन हैं उम्मीदवार?: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा इस बार भी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के अमरीश कुमार से है. वहीं जन सुराज पार्टी से सूरज कुमार और बहुजन समाज पार्टी से प्रवल कुमार मैदान में हैं.

2020 चुनाव का परिणाम: 2020 विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर विजय कुमार सिन्हा ने जीत हासिल की थी. उनको 74,212 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के अमरीश कुमार उर्फ अनीष को 63,729 मत हासिल हुआ था. इसके अलावे निर्दलीय सुजीत कुमार को 11,570 और फुलेना सिंह को 10,938 मत मिले थे.


