Sunday, March 9, 2025

रामनवमी पर रामलला का मस्तकाभिषेक करेंगी सूर्य की किरणें, 15 अप्रैल तक बनकर तैयार हो जाएगा राम मंदिर 

Share

अयोध्या में राम मंदिर

अयोध्या : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा दो दिवसीय बैठक में शामिल होने अयोध्या पहुंचे. शनिवार को उन्होंने राम मंदिर में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया, जिसके बाद सभी कार्यों पर विस्तार पूर्वक मंथन किया गया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कई अहम जानकारी साझा की है.

समिति के अध्यक्ष का दावा है कि 15 अप्रैल तक मंदिर का पूरा निर्माण संपन्न हो जाएगा. राम मंदिर के प्रथम तल, परकोटा में बने 6 मंदिर और सप्त ऋषि मुनियों के मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने के लिए तैयारी शुरू हो गई है. 20 मार्च तक सभी प्रतिमा राम मंदिर में पहुंच जाएंगी.

अयोध्या में राम मंदिर

उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह से भीड़ कम हुई है और निश्चित रूप से अब कार्य बढ़ेगा, लेकिन आप को ज्ञात है कि हमारे देश में त्योहार भी खूब होते हैं, हमारे श्रमिक छुट्टियों पर चले जाते हैं, इसलिए आने वाली होली पर भी प्रगति पर असर पड़ेगा, लेकिन कल ही समीक्षा की है और अभी दो से तीन दिन समीक्षा करेंगे और. यदि कोई तिथि निर्धारित करने होगी तो उसको भी निश्चित करेंगे.

उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि आज गोस्वामी तुलसीदास की मूर्ति राम मंदिर परिसर पहुंच जाएगी और उसकी कल तक स्थापना की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि दूसरी बात शिखर की प्रगति है, जिसमें कुल 18 पेटियां लगनी हैं. हम 11वीं पेटी तक पहुंच गए हैं. पूरे मंदिर में अब पत्थर का काम, जिसमें शिखर भी शामिल है वह लगभग 20 हजार क्यूबिक फीट पत्थर लगना बाकी है. अनुमानित कुल 4 लाख 50 हजार क्यूबिक फीट पत्थर मंदिर में लगना था.

उन्होंने कहा कि आने वाले एक माह में लगभग 15 अप्रैल तक मंदिर का निर्माण पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि सभी मूर्तियां 5 मार्च से 15 अप्रैल के बीच स्थापित कर दी जाएंगी. उन्होंने बताया कि आगामी रामनवमी पर रामलला के मस्तक पर सूर्य की किरणें पहुंचें, उसके लिए कार्य शुरू हो गया है.

गोस्वामी तुलसीदास का दर्शन करेंगे श्रद्धालु : राम मंदिर परिसर में स्थित यात्री सुविधा केंद्र के भवन के बीच रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास का भी मंदिर निर्माण कराया गया है. जिससे आने वाले श्रद्धालु राम मंदिर में दर्शन पूजन से पहले तुलसीदास के दर्शन करेंगे.

Read more

Local News