राजधानी रांची में गुरुवार को रात साढ़े बजे के बाद जोरदार बारिश हुई, इस कारण सड़कों पर आम लोगों की आवाजाही कम रही. मौसम विभाग ने कल भी कई जिलों में बारिश की संभावना जतायी है.
रांची : झारखंड में भीषण गर्मी से लोगों बड़ी राहत मिली है. गुरुवार शाम को राजधानी रांची, धनबाद समेत कई जिलों में झमाझम बारिश देखने को मिली. कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ. राजधानी में स्थिति में ये रही कि बारिश की वजह से आम दिनों के मुकाबले सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम रही. रात साढ़ें 8 बजे के बाद तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई. वहीं, लोहरदगा में आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत हो गयी. वहीं, तीन लोगों की घायल होने की सूचना है.
23 मार्च तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी झारखंड के कई जिलों में बारिश के आसार हैं. इस दौरान लातेहार, पलामू और गढ़वा के कई हिस्सों में वज्रपात की संभावना जतायी गयी है. रांची स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने कोल्हान के कई इलाकों के साथ सिमडेगा, रांची, गुमला के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जतायी है. 22 मार्च और 23 मार्च को भी वर्षा की संभावना है.
मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील
वर्षा और वज्रपात की संभावना के बीच मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम में खेत या फिर किसी भी खुले जगहों पर न जाएं. उन्हें सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गयी है. साथ ही साथ बिजली के खंभों से दूर रहने को कहा गया है. गुरुवार को सुबह सुबह धनबाद के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई है. वहीं, शाम तीन बजे के बाद रांची, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग और पलामू में बारिश हुई. इसे लेकर मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया था. तड़के सुबह पहली चेतावनी जारी की गयी इसके बाद शाम 5.15 बजे के करीब दूसरी चेतावनी जारी हुई. बारिश के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है.