Sunday, February 23, 2025

 राज्य सरकार अविलंब पेसा कानून लागू करे, अन्यथा आदिवासी समाज करेगा उग्र आंदोलन

Share

लुगुबुरु घांटाबाड़ी धोरोमगाड़ ललपनिया बोकारो के दोरबार चटानी मेडिटेशन हाॅल में एक सामाजिक बैठक ललपानिया के माझी बाबा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. जिसमें वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अविलंब पेसा कानून लागू करे, अन्यथा आदिवासी समाज सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

लुगुबुरुघांटाबाड़ीधोरोमगाड़ललपनिया बोकारो के दोरबार चटानी मेडिटेशन हाॅल में एक सामाजिक बैठक ललपानिया के माझी बाबा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. सामाजिक बैठक में माझी परगना व्यवस्था की ओर से दिनेश कुमार मुर्मू को गोमिया पीड़ परगना के रूप में चयनित किया गया. समाज के लोगों ने उनका पगड़ीपोशीकिया. साथ ही संतोष कुमार मार्डी को पारानिक व सुखराम हांसदा को गोडेत की जिम्मेदारी दी गयी. इसके अलावा 11 सदस्यों को कार्यकारिणी सदस्यी के चयनित किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार अविलंब पेसा कानून लागू करे, अन्यथा आदिवासी समाज सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में बाबुली सोरेन, अध्यक्ष लुगूबुरुघांटाबाड़ी धोरोमगाड़, मिथिलेश किस्कू, मोतीलाल टुडू, जयबीर हांसदा, रमेश मुर्मू पेटरवार, कृष्णा हांसदा, अनिल कुमार हांसदा, चंद्रदेव हेंब्रम, मंगल हांसदा, जगन मार्डी, जितेंद्र हेंब्रम, बिरालाल मुर्मू, सुखदेव हेंब्रम, दिनाराम हांसदा आदि काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे.

‘अतिक्रमण हटाओ – मरांगबुरूबचाओ’ आक्रोश रैली 12 को

देश पारानिकधाड़ दिशोम दुर्गाचरण मुर्मू ने कहा कि मरांगबुरू आदिवासी आस्था का केंद्र है. बावजूद इसके एक समुदाय द्वारा बार-बार अतिक्रमण किया जा रहा है.मरांगबुरू पर हो रहे अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए, क्योंकि इससे पहाड़ की प्राकृतिक विरासत नष्ट हो रही है. उन्होंने कहा कि 12 मार्च को गिरिडीह के मधुबन फुटबॉल मैदान में ‘अतिक्रमण हटाओ – मरांगबुरूबचाओ’ आक्रोश रैली होगी. इसमें तमाम आदिवासी-मूलवासी समाज अपने पारंपरिक हथियार के साथ पहुंचे और आक्रोश रैली को सफल बनावें.

Read more

Local News