जयपुर में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कुमार कार्तिकेय और आकाश मधवाल खेलने के लिए तैयार हैं.
जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का 50वां मैच खेला जा रहा है. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. उनके अनुभवी तेज गेंदबाज संदीप शर्मा चोट के चलते पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दी है.
संदीप शर्मा पूरे सीजन से हुआ बाहर
राजस्थान रॉयल्स ने प्रेस रिलीज में कहा, ‘संदीप शर्मा अपनी उंगली में फ्रैक्चर के कारण शेष आईपीएल 2025 सीजन से बाहर हो गए हैं. पिछले मैच में चोट के बावजूद उन्होंने गेंदबाजी जारी रखने के लिए बहुत साहस दिखाया और फ्रैंचाइजी में हर कोई उनके पूर्ण और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है. टीम प्रबंधन उनके रिप्लेसमेंट को अंतिम रूप देने पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है, जिसके बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी’.
जयपुर के प्रतिष्ठित सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच से पहले राजस्थान ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें संदीप नजर आ रहे हैं. उनके हाथ पर सेफ्टी बेल्ट बंधी हुई है. इसके साथ ही इस मैच में मुंबई इंडियंस को भी बड़ा झटका लगा है. मुंबई को स्पिनर विग्नेश पुथुर की कमी खलेगी जो चोट के चलते पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस को भी लगा बड़ा झटका
इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. वानिंदु हसरंगा चोट के कारण बाहर हो गए और उनकी जगह कुमार कार्तिकेय को टीम में शामिल किया गया. पिछले मैच में 200+ के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनके बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. मुंबई इंडियंस की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं. मुंबई ने पंजाब के लेग स्पिनर रघु शर्मा ने विग्नेश पुथुर की जगह ली है जो दोनों पिंडलियों में हड्डी के तनाव के कारण सीजन से बाहर हो गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी.
राजस्थान रॉयल्स इम्पैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे, तुषार देशपांडे, कुणाल सिंह राठौड़, युद्धवीर सिंह चरक, क्वेना मफाका
मुंबई इंडियंस: रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
मुंबई इंडियंस इम्पैक्ट प्लेयर: राज बावा, सत्यनारायण राजू, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, कर्ण शर्मा