Saturday, April 26, 2025

राजद नेता की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने ईंट-पत्थर से कूचकर उतारा मौत के घाट

Share

बिहार के सीतामढ़ी में अपराधियों ने राजद नेता और तेजस्वी यादव के करीबी राम जीनिस राय पर जानलेवा हमला कर दिया. ईंट से किए गए हमले में घायल राय की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिससे इलाके में तनाव और आक्रोश फैल गया.

 बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब आम लोगों के साथ-साथ खास चेहरे भी अपराधियों के निशाने पर आ चुके हैं. ताजा मामला सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव से सामने आया है, जहां राजद नेता और पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राम जीनिस राय की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. वह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी माने जाते थे. 23 अप्रैल की रात उन पर ईंट से जानलेवा हमला किया गया था.

पुरानी रंजिश बनी जानलेवा

जानकारी के अनुसार, राम जीनिस राय का गांव के ही दिनेश कुशवाहा से लंबे समय से पैसे को लेकर विवाद चल रहा था. 23 अप्रैल को राय एक चाय दुकान पर कुशवाहा से अपने पैसे की मांग करने पहुंचे थे. इसी दौरान दोनों में बहस हो गई, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई. राय के भाई बृज बिहारी राय ने बताया कि कुशवाहा और उसके एक सहयोगी ने ईंट से उनके भाई पर हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल राय को पहले सीतामढ़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. शुक्रवार सुबह 11:30 बजे उनकी मौत हो गई.

मौत के बाद गुस्से में समर्थक, सड़क जाम

राजद नेता की मौत की खबर फैलते ही इलाके में तनाव फैल गया. परिजनों और समर्थकों ने शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-77 पर लगमा गांव के पास रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. घंटों तक सड़क जाम रही और यातायात पूरी तरह ठप हो गया. मौके पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी पर केस दर्ज

मृतक के पुत्र शशि कुमार ने डुमरा थाना में आवेदन देकर दिनेश कुशवाहा पर हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बहन की शादी के लिए पिता ने पैसे मांगे थे, इसी बात पर हमला किया गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

rjd leader| RJD leader brutally murdered in Bihar, criminals killed him by hitting him with bricks and stones

Read more

Local News