मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में रांची सहित कई शहरों में झमाझम, तेज हवा और वज्रपात के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि की चेतावनी दी है.
रांची: पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में बनें निम्न दवाब से मिल रही नमी के साथ साथ उत्तर पूर्वी बिहार और उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से बने सिस्टम के प्रभाव से आज रांची सहित राज्य के कई इलाकों में तेज हवा के झोकों, मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी खबर है.
आज रात भी कई इलाकों में मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है
मौसम केंद्र रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि काफी स्थानों पर खासकर रांची के पूर्वी भाग से लेकर संथाल तक ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
आज 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के झोंके के साथ कोल्हान, संथाल और मध्य झारखंड में गर्जन-वज्रपात की संभावना बनी हुई है.
02 से 04 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा अधिकतम तापमान
मौसम केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में बादलों की आवाजाही की वजह से आने वाले दिनों में भी मौसम में इस तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है.
आसमान में काले बादल दिखें तो सतर्कता बरतने की जरूरत- अभिषेक आनंद
मौसम केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगर आसमान में अगर काले बादल दिखें तो विशेष रूप से सतर्क हो जाने की जरूरत है. खराब मौसम और मेघ गर्जन, वज्रपात के समय घर से बाहर जाने से बचें. अगर आप बाहर हैं और मौसम खराब हो गया है तो सुरक्षित स्थान पर शरण लें. मेघ गर्जन के दौरान इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को बंद कर दें.
किसान भाई अपनी तैयार फसल को यदि संभव हो तो घर लाकर सुरक्षित स्थान पर रखें क्योंकि अगले चार-पांच दिनों तक थंडर स्ट्रॉम और लाइटिंग की संभावना बनी हुई है.
आज और कल के लिए चेतावनी
मौसम केंद्र, रांची के निदेशक ने बताया कि आज राज्य के पूर्वी और मध्य भाग में आंधी, मेघगर्जन और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि शेष भाग के लिए येलो अलर्ट है.
कल 11 अप्रैल के लिए राज्य के दक्षिणी पूर्वी, उत्तर पूर्वी और उससे सटे मध्य भाग के लिए ऑरेंज अलर्ट है. कल राज्य के उत्तर पश्चिमी भाग के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.