धुर्वा में लाभुक महिलाओं से सत्यापन के बदले पैसों की मांग की जा रही थी. मामले की शिकायत मिलते ही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ त्वरित ऐक्शन लिया.
मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के सत्यापन प्रक्रिया के बीच रांची से फर्जीवाड़े का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. धुर्वा में लाभुक महिलाओं से आवेदन के सत्यापन के बदले पैसों की मांग की जा रही थी. मामले की शिकायत मिलते ही उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने तीन आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ त्वरित ऐक्शन लेते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है
इन आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ हुई कार्रवाई
जिन लोगों पर कार्रवाई हुई उनमें धुर्वा बंधन कोच्चा की रहने वाली अर्चना सिंह, गायत्री नगर धुर्वा की गीता कुमारी और कदम खटाल की उषा कुमारी है. दरअसल लाभुक महिलाओं ने जन शिकायत कोषांग के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से आंगनबाड़ी सेविकाओं के खिलाफ शिकायत की थी. शिकायत में बताया गया था कि आंगनबाड़ी सेविका मंईयां सम्मान योजना की सत्यापन प्रक्रिया के लिए लाभुकों से पैसों की मांग कर रही है. सेविकाओं के खिलाफ शिकायत मिलते ही रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मामले पर त्वरित कार्रवाई की.
कैसे करें शिकायत
मालूम हो मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के भौतिक सत्यापन की प्रक्रिया नि:शुल्क है. सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से लाभुकों का भौतिक सत्यापन आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा किया जा रहा है. अगर सत्यापन के बदले कोई भी आंगनबाड़ी सेविका लाभुक से पैसों की मांग करती है तो आप इसकी शिकायत जन शिकायत कोषांग के लिए जारी व्हाट्सएप नंबर (9430328080) या मंईयां सम्मान योजना के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर (1800-890-0215) पर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.