Thursday, January 23, 2025

रांची के सुकुरहुटू में बनेगा नया रिम्स, स्वास्थ्य मंत्री ने किया स्थल का निरीक्षण 

Share

रांचीः जिला में कांके के सुकुरहुटू में नया रिम्स बनेगा. राज्य सरकार ने इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है. इसको लेकर जल्द ही प्रस्तावित रिम्स-2 का शिलान्यास होगा. 102 एकड़ में बनने वाले इस नये रिम्स का आधारशिला 15 दिनों में रखी जाएगी. 1074 करोड़ की लागत से बनने वाले इस नये रिम्स का स्थल निरीक्षण मंगलवार 21 जनवरी को विभागीय अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने किया.

  • स्थल का निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि ये बड़ी सौगात होगी. इसके तैयार हो जाने से रिम्स पर पड़नेवाले दवाब में कमी आएगी. उन्होंने कहा कि रिम्स को कांग्रेस ने बनाया था और नये रिम्स को ये सरकार बनाएगी. स्थलीय निरीक्षण में स्वास्थ्य मंत्री के साथ विभाग के अपन मुख्य सचिव अजय कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल मौजूद रहे.

रिम्स-2 में स्पेशियलिटी और सुपर स्पेशियलिटी की सुविधा होगी. जानकारी के मुताबिक इस नये रिम्स में नेफ्रोलॉजी, कार्डियोलॉजी, नियोनाटोलॉजी की सुविधा मिलेगी. इस मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल निर्माण पर राज्य सरकार 1074 करोड़ खर्च करने जा रही है. इस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण 10 एकड़ की जमीन पर होगा. जिसमें 250 सुपर स्पेशलिटी बेड और 700 बेड के नए अस्पताल बनाने की योजना है.

एक सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि राज्य में चिकित्सकों की कमी है इसे भी दूर करने की कोशिश की जा रही है. वर्तमान समय में करीब 5000 चिकित्सक हैं जबकि आबादी चार करोड़ है. ऐसे में लोगों को सुविधा मुहैया कराना एक चुनौती है नए रिम्स के बन जाने से लोगों को राजधानी में अत्यधिक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सकेगी.

Read more

Local News