Wednesday, May 21, 2025

यात्रीगण ध्यान दें! 21 से 25 मई तक रद रहेंगी 6 ट्रेनें, कुछ का बदला गया रूट

Share

आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लॉक के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज से 25 मई तक 6 ट्रेनों को रद कर दिया है। कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद किया गया है जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। टाटानगर हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलेगी। आज से 25 मई तक 06 ट्रेनों का परिचालन रद रहेगा।

चक्रधरपुर। आद्रा रेल मंडल में रोलिंग ब्लाक के कार्यों को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने आज से 25 मई तक 06 ट्रेनों का परिचालन विभिन्न तिथियों में रद कर दिया है।

जबकि दो ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलाया जाएगा। इसके अलावा दो ट्रेनों को दो घंटे रिशेड्यूल कर चलाया जाएगा।

वहीं, रेलवे ने 25 मई को टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन नंबर 18601 टाटा हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चांडिल, गुंडाविहार, मुरी होते हुए हटिया तक चलेगी। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

ये ट्रेनें इन तिथियों में रद रहेंगी

  • 21 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 68046/68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर।
  • 22 मई को ट्रेन नंबर 18019/18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम मेमू एक्सप्रेस।
  • 21 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 63594/63593 आसनसोल-पुरूलिया-आसनसोल मेमू।

ये ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन कर चलेंगी

21 से 25 मई तक ट्रेन नंबर 68056/68060 टाटानगर-आसनसोल-बाराभूम मेमू का परिचालन आद्रा स्टेशन तक होगा। इस ट्रेन का परिचालन अप और डाउन में आद्रा-आसनसोल-आद्रा स्टेशनों के बीच रद रहेगा।

Read more

Local News