Tuesday, February 25, 2025

मैट्रिक का प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर गिरिडीह में दबिश दी गई. इस दौरान पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Share

six-people-arrested from giridih in-jac-paper-leak-case

गिरिडीह: मैट्रिक परीक्षा पेपर लीक के मामले में कोडरमा की पुलिस ने गिरिडीह में छापेमारी की है. इस दौरान छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोडरमा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में यह कार्रवाई की गई है. गिरिडीह पुलिस के साथ मिलकर कोडरमा पुलिस ने बरगंडा में दबिश दी है. इस बात की भी चर्चा है कि जिन 6 लोगों को पकड़ा गया है, उनमें में ही मास्टर माइंड है.

परीक्षा से पहले हो गया था प्रश्न पत्र वायरल

मंगलवार की सुबह से चल रही कार्रवाई के दरमियान कई बातों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा ली जा रही मैट्रिक की परीक्षा के दो पेपर क्रमशः हिंदी और विज्ञान का प्रश्न पत्र परीक्षा से पहले ही वायरल हो गया था. जब परीक्षा हुई तो वायरल प्रश्न पत्र और परीक्षार्थियों को मिले प्रश्न पत्र का सवाल हूबहू था. ऐसे में जैक ने तुरंत ही दोनों विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया. वहीं, गिरिडीह तथा कोडरमा के डीसी को 24 घंटे के अंदर जांच करते हुए रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया.

दोनों जिला के अधिकारियों ने जांच टीम का गठन किया और पड़ताल शुरू की गई. इस बीच कोडरमा की पुलिस ने दूसरे दिन ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताछ के बाद लगातार कार्रवाई की जाने लगी. पिछले तीन चार दिनों के अंदर कोडरमा पुलिस के द्वारा गिरिडीह में चौथी दफा दबिश दी गई है. इससे पहले रविवार को भी सात छात्रों से पूछताछ की गई थी.

छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो भी बातें सामने आएंगी उसकी जानकारी दी जाएगी – अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ

इधर, एक के बाद एक छापेमारी के बाद जिले में चर्चा का बाजार गर्म है. चर्चा है कि आखिर जिले से इस पेपर लीक का कितना गहरा संबंध है. क्या यहां के लोग लीक में शामिल थे या फिर वायरल करने में, क्या कुछ लोगों ने इस मामले में उगाही भी की है. इन सभी सवालों का जवाब लोग तलाश रहे हैं.

Read more

Local News