Wednesday, March 12, 2025

मुजफ्फरपुर में माफिया की गाड़ी से मिली थाने से गायब हुई शराब, मुंशी और ठेकेदार गिरफ्तार 

Share

मंगलवार की देर रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की विनष्टीकरण के दौरान गायब की गई कई पेटी शराब होली में खपाने के लिए जिले में एक जगह से दूसरी जगह पर भेजा जा रहा है.

मुजफ्फरपुर जिले से मंगलवार की रात एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के बेला थाने में नष्ट करने के दौरान गायब हुई 17 पेटी शराब गाड़ी से बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि यह गाड़ी किसी बड़े शराब माफिया की है और थाने के लोगों के साथ मिलीभगत करके वह इस शराब को होली के दौरान खपाने की तैयारी में था.  पुलिस ने इस मामले में थाने से एक प्राइवेट मुंशी और ठेकेदार को हिरासत में लिया है. 

शक के घेर में थानेदार 

कार्रवाई के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने इमली चौक के पास से एक कार को जब्त किया. कार में शराब के कार्टन लदे हुए थे. शराब बरामद होने के बाद उसे बेला थाने लाया गया. पूरे मामले में बेला थानेदार रंजना वर्मा की भूमिका की भी जांच की जा रही है. 

सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने क्या कहा?

घटना के संबंध में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि थाने से विनष्टीकरण के लिए लाई गई शराब एक गाड़ी में भरकर ले जाई जा रही थी. शराब पकड़े जाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाने के प्राइवेट मुंशी और विनष्टीकरण में शामिल एक ठेकेदार को भी हिरासत में लिया गया है. पूरे मामले की जांच अभी चल रही है. आगे की कार्रवाई जांच के बाद की जाएगी.

Read more

Local News