Friday, February 28, 2025

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्राइमरी स्कूलों को दी बड़ी सौगात, शिक्षकों के बीच 28,945 टैब का वितरण

Share

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बच्चों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने का लिए प्राइमरी स्कूलों के कुल 28,945 शिक्षकों के बीच टैब वितरण किया.

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को राज्य के प्राइमरी स्कूलों को बड़ी सौगात दी. धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन सभागार में सीएम ने बच्चों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने का लिए टैब का वितरण किया. कुल 28,945 प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के बीच टैब वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय रिपोर्ट कार्ड का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया. इसके अलावा शिक्षकों के लिए सत्तत क्षमता विकास कार्यक्रम की भी शुरुआत हुई.

मुख्यमंत्री ने शिक्षकों को किया संबोधित

इस अवसर पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज डिजिटलाइजेशन ने हर एक क्षेत्र को प्रभावित किया है. खेती-बाड़ी से लेकर हर व्यवसाय में लोग डिजिटल माध्यम से जुड़ रहे हैं. इस कारण शिक्षा के क्षेत्र में हमने भी कदम बढ़ाया है. स्मार्ट क्लास में स्मार्ट बोर्ड की सहायता से बच्चों को शिक्षा दी जाती है. इसी कड़ी में आज स्कूलों में टैब का वितरण किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि हर चीज का सकारात्मक और नकारात्मक पहलू होता है. इसलिए ये हम पर निर्भर करता है कि हम किस पहलू को चुनते हैं.

विद्यालय रिपोर्ट कार्ड सरकार का महत्वपूर्ण कदम – रामदास सोरेन

कार्यक्रम को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने भी संबोधित किया. उन्होंने आज के दिन को अत्यंत खुशी का दिन बताया. साथ ही शिक्षकों और बच्चों के बीच सूचना के अदान-प्रदान के लिए टैब को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल कर बच्चे अपना भविष्य और बेहतरीन बनाएंगे. उन्होंने विद्यालय रिपोर्ट कार्ड को सरकार का बेहद महत्वपूर्ण कदम बताया.

Read more

Local News