Thursday, January 23, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश ने मधुबनी में 145 योजनाओं का किया उद्घाटन, 11 सौ करोड़ की सौगात से लोगों में खुशी

Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को प्रगति यात्रा के दौरान दुर्गीपट्टी पहुंचकर 145 योजनाओं का उद्घाटन और निरीक्षण किया. इन योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्रवासियों को 11 सौ करोड़ रुपये की सौगात मिली

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित कई नेता और अधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह 10:50 बजे दुर्गीपट्टी पहुंचा। स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद रामफल मंडल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत की.

जीविका दीदियों के स्टाल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने उनसे बातचीत की और उनके प्रयासों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, जीविका योजना से महिलाओं को रोजगार और सम्मान मिला है. यह योजना बिहार के विकास की दिशा में एक मील का पत्थर है.”

मधुबनी में सुगरवे नदी के वियर से एनएच27 (NH27) तक 400 मीटर सीढ़ी घाट एवं वॉकिंग ट्रैक का निर्माण किया गया है. अभियंता सुधीर कुमार ने कहा कि नदी के दोनों तटबंध के किनारे दो-दो सीढ़ी घाट, छह व्यू प्वाइंट, एक ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है

इसके बाद उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के स्टालों का निरीक्षण किया. उन्होंने हर घर नल-जल योजना, पक्की नली-गली योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र और अनुसूचित जाति दालान सहित अन्य योजनाओं की सराहना की. उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों से मुलाकात की, जहां बच्चों ने उन्हें गुलाब का फूल देकर स्वागत किया

मनरेगा योजना के तहत जल संचय, खेल मैदान और चेक डैम जैसी परियोजनाओं का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने छात्रों की सांस्कृतिक प्रस्तुति की सराहना की. इसके साथ ही दुर्गीपट्टी विद्यालय की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग की तारीफ की

मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर लौकहा और ललमनियां बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. एसएसबी के सहायक कमांडेंट अजीत कुमार ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से नाकाबंदी और चौकसी बढ़ा दी गई थी.

इस दौरान मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक भी की, जहां जिले के लिए कई योजनाओं की घोषणा हुई. जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण कार्यों में पहले मधुबनी जिले में कमला नदी से मरने कमला-पुरानी कमला-जीवछ नदी की इंटर लिंकिंग का कार्य किया जायेगा.

Read more

Local News