दुबई: वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड टी20 क्रिकेट के इतिहास में 900 छक्के लगाने वाले दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने गुरुवार, 16 जनवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एमआई एमिरेट्स और डेजर्ट वाइपर्स के बीच खेले गए इंटरनेशनल लीग टी20 मुकाबले के दौरान एक अविश्वसनीय उपलब्धि हासिल की है.
पोलार्ड ने यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर अपने हमवतन क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया. पोलार्ड के नाम अब टी20 क्रिकेट में 901 छक्के हैं, जबकि गेल 1056 छक्के लगाकर उनसे काफी आगे हैं. पोलार्ड ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर दिन का अपना दूसरा छक्का लगाकर अपने करियर में 900 छक्के पूरे किए. बता दें कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले शीर्ष चार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के हैं.
इस मैच में 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए पोलार्ड ने 23 गेंदों पर 36 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे और उनका स्ट्राइक रेट 156.52 रहा. उनकी इस पारी की बदौलत गत चैंपियन मुंबई एमिरेट्स ने 159 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा, जिसे वाइपर्स ने अपनी पारी की आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.
पोलार्ड ने दुनिया भर में टी20 लीग में कई खिताब जीते हैं और वह वेस्टइंडीज की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने टी20 विश्व कप ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने 690 टी20 मैचों में 13,429 रन बनाए हैं, जो तीसरे सबसे अधिक हैं और 326 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा फ्रेंचाइजी लीग्स में भी धमाल मचाया है.
पोलार्ड ने 2022 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास ले लिया, लेकिन वह अन्य लीगों में खेलना जारी रखते हैं. वह वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बल्लेबाजी कोच के रूप में मुंबई इंडियंस की सेवा कर रहे हैं. इसके साथ ही वह दुनिया भर की लीग्स में बल्ले के साथ भी अपना जलवा बिखेर रहे हैं.