बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा ब्लॉक में मिड डे मील को लेकर बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. वंशीपुर चाय टोला के मिडिल स्कूल में खाने में छिपकली गिरने के बाद नाराज छात्रों और ग्रामीणों ने पिछले दिनों नेशनल हाइवे-80 को साढ़े तीन घंटे तक जाम कर दिया.
Bihar: मामला लखीसराय के सूर्यगढ़ा प्रखंड के वंशीपुर चाय टोला स्थित मिडिल स्कूल का है. यहां बीते दिनों को बच्चों को दिए गए मिड डे मील (एमडीएम) में छिपकली गिर गई थी. बच्चों ने इसकी जानकारी स्कूल की प्रिंसिपल ललिता कुमारी को दी, लेकिन आरोप है कि प्रिंसिपल ने फिर भी बच्चों को वही खाना जबरन खिलाया. इससे करीब 15 बच्चे बीमार पड़ गए. अचानक इतने बच्चों के बीमार होने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.
बीडीओ और बीईओ ने कार्रवाई का दिलाया भरोसा
इस घटना के विरोध में मंगलवार को बच्चों, अभिभावकों और ग्रामीणों ने मिलकर नेशनल हाइवे-80 को जाम कर दिया. जाम करीब साढ़े तीन घंटे तक चला. प्रदर्शनकारी स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर्स के ट्रान्सफर की मांग कर रहे थे. जैसे ही अधिकारियों को इस बात की जानकारी मिली, बीडीओ मंजूल मनोहर मधूप, बीईओ कुमारी परिणीता और सूर्यगढ़ा थाना के थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब जाकर जाम हटाया गया.
शिकायत के बाद पूरा खाना फेंक दिया गया था: सरिता कुमारी
इस बीच यह भी पता चला कि घटना के दिन स्कूल की प्रिंसिपल बिना छुट्टी लिए एब्सेंट थीं और उन्होंने चार्ज शिक्षिका सरिता कुमारी को दे दिया था. सरिता कुमारी का कहना है कि घटना के समय हेड टीचर मौजूद थीं और बच्चों की शिकायत के बाद पूरा खाना फेंक दिया गया था.
किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी है: बीईओ
बीईओ कुमारी परिणीता ने बताया कि छिपकली गिरने की शिकायत तो आई है लेकिन अब तक किसी बच्चे या अभिभावक ने लिखित शिकायत नहीं दी है. वहीं प्रभारी प्रिंसिपल सरिता कुमारी ने घटना को गलत बताया और कहा कि कोई बच्चा बीमार नहीं हुआ है. थानाध्यक्ष चितरंजन कुमार ने भी कहा कि मामला सामान्य है और अब सिचुएशन कंट्रोल में है. बीडीओ ने बताया कि अभिभावकों ने जो आवेदन दिया है, उसके आधार पर जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ नियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. मामले की जानकारी हायर ऑफिसर्स को भी भेज दी गई है