Monday, May 19, 2025

महिला को देवर व देवरानी ने लाठी-डंडे से मारपीट कर किया घायल

Share

महिला को देवर व देवरानी ने लाठी-डंडे से मारपीट कर किया घायल

निर्माणाधीन मकान में तोड़-फोड़ का विरोध करने पर की मारपीट कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासिनी पंचायत अंतर्गत फूलवरिया-कला गांव में सोमवार को देवर व देवरानी ने महिला को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. मारपीट में फूलवरिया-कला गांव निवासी उमेश यादव की जख्मी पत्नी सावित्री देवी (35वर्ष) को परिजनों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने जख्मी महिला का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी सावित्री देवी ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने दिल्ली गया है. वह अपने हिस्से की जमीन पर घर बना रही है. सोमवार को देवर गुजर यादव, संजय यादव, देवरानी अझोला देवी व सरस्वती देवी द्वारा निर्माणाधीन मकान में बेवजह तोड़-फोड़ करते हुए नुकसान पहुंचाया जा रहा था. इसका विरोध करने पर लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से मारपीट कर जख्मी कर दिया. घटना के संबंध में कटोरिया थाना में लिखित आवेदन दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Table of contents

Read more

Local News