जलगांव : महाराष्ट्र के जलगांव के परांडा रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई. आग से डरकर यात्रियों ने पुष्पक एक्सप्रेस से बाहर छलांग लगा दी. इसके बाद दूसरे ट्रैक से गुजरने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस ने यात्रियों को कुचल दिया.
बताया जाता है कि पुष्पक एक्सप्रेस के कम से कम 8 यात्री दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. वहीं कई यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं.