Thursday, January 23, 2025

महाकुंभ में गीता प्रेस के टेंट में भीषण आग; 25 से ज्यादा टेंट स्वाहा, कई सिलेंडर फटे

Share

प्रयागराजः महाकुंभ के सेक्टर नंबर 19 में करीब 4.30 बजे गीता प्रेस में भीषण आग लग गई. आग की चपेट में आने से 25 से ज्यादा टेंट जल गए. आशंका है कि आग खाना बनाते समय फैली. बताया जा रहा है कि इससे शिविर में रखे कई सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गए. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. काफी मशक्कत के बाद आग को फैलने से रोक लिया गया. इधर, घटनास्थल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पहुंचकर जायजा लिया. वहीं पीएम मोदी ने भी सीएम योगी को फोन कर घटना के बारे में जानकारी ली है.

तेज हवा ने फैलाई आग: स्वस्तिक द्वार से और रेलवे पुल के नीचे जहां अखाड़े हैं, वहीं आग लगी है. रविवार शाम लगी यह आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही नजर आ रही थी. आग लगने से मेले में अफरातफरी मच गई. मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी पहुंच गए. आग की विकरालता को देखते हुए अन्य सेक्टरों से भी दमकल की गाड़ियां बुला ली गईं. महाकुंभ टेंट सिटी में भीषण आग से 25 से ज्यादा टेंट इसमें जल गए. जबकि गीता प्रेस के 160 से अधिक कॉटेज जलने की जानकारी सामने आई है. वहीं एहतियातन फायर विभाग ने सेक्टर 19 का इलाका सील कर दिया. फायर विभाग की करीब 45 गाड़ियां लगीं, तब जाकर आग को फैलने से रोका जा सका. हालांकि हवा तेज होने से आग पर काबू पाने में परेशानी हुई. इसी कारण आग एक से दूसरे टेंट तक फैली. बताया जा रहा है कि आग टेंट में खाना बनाते समय आग लगी है. इसके बाद आग ने कई और टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया. किचेन में रखे सिलेंडर फटने से आग और भीषण होती गई.

20 मिनट में पाया गया काबू: डिप्टी डायरेक्टर, फायर सर्विसेज महाकुंभ अमन शर्मा ने बताया कि सूचना पर 20 फायर टेंडर अलग-अलग रास्तों से घटनास्थल पर पहुंच गए और आग बुझाने का काम शुरू हो गया. आग की भयावता को देखते हुए अन्य क्षेत्रों में खड़ी 25 और गाड़ियों को भी मौके पर बुला लिया गया. आज की भयावहता इतनी ज्यादा थी कि फायर अन्य सेक्टर में भी फैलने की आशंका थी. लिहाजा पहले आग को चारों तरफ से कवर किया गया. चारों तरफ से आज कवर होने के बाद फायर टेंडर से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी, महाकुंभ प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग को सूचना मिलने के 20 मिनट के अंदर ही आग पर काबू कर लिया गया. किसी तरह की जनहानि नहीं है. हालांकि गीता प्रेस के टेंट और स्विस कॉटेज जले हैं, जिसका एसडीएम और पुलिस के अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं. आज से कितने का नुकसान हुआ है यह अभी तत्काल नहीं बताया जा सकता.

आग लगने से महाकुंभ में चारों ओर धुएं का गुबार छा गया . फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. हालांकि जहां आग लगी थी वहां से देर तक धुआं निकलता रहा. कई टेंट जलकर पूरी तरह राख हो चुके हैं.

सीएम योगी ने महाकुंभ क्षेत्र में लगी आग संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं. बाद में सीएम योगी खुद भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. वहीं, सीएम ने आग में झुलसे लोगों को समुचित उपचार के निर्देश जारी किए हैं. वहीं पीएम मोदी ने भी सीएम योगी से घटना की बाबत जानकारी ली है.

प्रयागराज के DM रविंद्र कुमार मंदर ने बताया कि 4:30 बजे कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली थी. अग्निशमन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गीता प्रेस के साथ 10 प्रयागवाल के टेंट में भी आग फैलने की सूचना मिली थी, जिसको बुझा लिया गया है. स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है.

Read more

Local News