Tuesday, January 27, 2026

मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने अस्पताल में भर्ती है, अस्पताल से अपनी तस्वीर पोस्ट की….

Share

 सिंगर अरमान मलिक ने रविवार, 18 जनवरी को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिससे देख फैंस और उनके चाहने वाले चिंतित हो गए हैं. अरमान ने आज सोशल मीडिया पर अस्पताल से अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसे देख फैंस चिंतित हो गए है कि आखिर सिंगर को क्या हो गया है. हालांकि इस पोस्ट के जरिए अरमान ने अपना हेल्थ अपडेट भी दिया है, लेकिन उन्होंने हॉस्पिटल में भर्ती होने का कारण नहीं बताया है.

सिंगर अरमान मलिक ने रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल अस्पताल से अपनी एक फोटो शेयर की, जिससे फैंस चिंतित हो गए हैं. तस्वीर में अरमान के हाथ में IV लाइन लगी हुई दिख रही. वह अस्पताल के ड्रेस पहने वहां के रूम में बैठे दिख रहे हैं.

अरमान ने अपने हेल्थ के बारे में अपडेट देते हुए अपने एक्स हैंडल पोस्ट में लिखा है, ‘पिछले कुछ दिन अच्छे नहीं रहे, लेकिन अब मैं ठीक हूं आराम करने और रीचार्ज होने का समय है.’ हालांकि, सिंगर ने ये नहीं बताया कि वह किस वजह से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

अरमान के इस पोस्ट से फैंस चिंतित हो गए, और उन्होंने ‘जल्द ठीक हो जाने’ वाले मैसेज और प्रार्थना भेजी. वहीं, कई फैंस ने अस्पताल में भर्जी होने की वजह पूछते दिखें. एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा है, ‘अरमान? तुम्हें क्या हुआ? क्या तुम ठीक हो? प्लीज अपना ख्याल रखना. तुम्हारी सेहत जरूरी है. रेस्ट करो. तुम्हें पॉजिटिव एनर्जी भेज रहा हूं. जल्दी ठीक हो जाओ.’ एक फैन ने लिखा, ‘असल में नजर होती है.’

एक्स हैंडल पर पोस्ट करने से कुछ घंटे पहले अरमान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट री-शेयर किया, जिसमें लिखा था, ‘इस साल जिन चीजों का आपको ख्याल रखना है, उनकी लिस्ट में खुद को भी शामिल करना न भूलें.’

Armaan Malik

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अरमान मलिक 7 फरवरी को गुड़गांव में एक सोलो कॉन्सर्ट के साथ लाइव स्टेज पर वापसी करने वाले हैं. यह पहली म्यूजिकल पहल है जो लाइव परफॉर्मेंस को एक पर्यावरण से जुड़े मकसद के साथ जोड़ती है. यह कॉन्सर्ट पहले नवंबर में होने वाला था और बाद में इसे टाल दिया गया था. फैंस इस कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

Read more

Local News