Saturday, April 19, 2025

 मधुबनी में ट्रैक्टर से दबकर दो लोगों की दर्दनाक मौत

Share

मधुबनी में ट्रैक्टर से दबकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. देखें लाइव वीडियो

 मधुबनी जिला के मलमल गांव के उतर वारी टोला स्थित बंगाल पोखर में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. गांव के मो.रजी अहमद घर के निकट एक ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर रहा था. उसी समय पीसीसी सड़क धंस गया. जिससे ट्रैक्टर पोखरा में उलट गई जो करीब 10 फीट गड्ढे में जा गिरी. बगल से जा रहे मलमल निवासी मो.खलील का दामाद सुभान 45 वर्ष जो रहिका थाना के सतलखा लकसायर निवासी एवं उसका पोता शकीर 10 वर्ष की मौत हो गई. उसका दामाद दो दिन पूर्व अपने ससुराल मलमल आया था. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. घटना की सूचना लोगों ने कलुआही थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कलुआही के थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सीओ मुकेश कुमार सिंह, सहित पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कार्रवाई में जुटी है.

Table of contents

Read more

Local News