Wednesday, May 14, 2025

मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट, बीडीओ-सीओ को पहुंचा लेटर

Share

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में अयोग्य लाभुकों से अब राशि की वसूली की जाएगी। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया है। जांच में पाया गया कि कई लाभुकों ने फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठाया है और उनके खाते में गलत तरीके से पैसे भेजे गए। अब इन अयोग्य लाभुकों से राशि वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

 मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में लाभुकों के गलत चयन एवं गड़बड़ी को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है। इस संबंध में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जिला के सभी प्रखंडों के बीडीओ व सीओ को अयोग्य लाभुकों पर कार्रवाई करने तथा जल्द से जल्द राशि वसूलने का निर्देश जारी कर दिया है।

डीसी ने दिखाया अपना रौद्र रूप

इसके साथ ही योजना स्वीकृति से पूर्व जांच करने वाले प्रखंड कार्यालय के संबंधित पदाधिकारी पर भी कार्रवाई करने का आदेश डीसी ने दिया है। डीसी के कड़े तेवर को देखते हुए प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी रेस हो गए हैं।

बीडीओ और सीओ को पहुंची चिट्ठी

मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा कोषांग जमशेदपुर के सहायक निदेशक द्वारा भी सभी बीडीओ व सीओ को पत्र लिखकर मंईयां योजना के अयोग्य लाभुकों से वसूली गई राशि का डिमांड ड्राफ्ट निर्गत करने का निर्देश दिया गया है।

डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लौटानी होगी राशि

पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत माह अगस्त 2024 से अब तक अयोग्य लाभुकों के बैंक खाते में जो राशि का भुगतान किया गया है, उन्हें चिन्हित कर उनके खाते में जमा राशि को सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग जमशेदपुर को डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से यथा शीघ्र वापस करें।मालूम हो किमंईयांसम्मान योजना के लड़कों की सूची में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू की थी। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि कई लाभुकों के नाम एक ही बैंक खाता संख्या से जुड़े हुए हैं, जो योजना के दिशा निर्देशों के विरुद्ध है।

तीन दिनों के भीतर लाभुक सूची की जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया

डीसी ने जिला के सभी बीडीओ एवं सीओ को तीन दिनों के भीतर लाभुक सूची की जांच कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था। प्रारंभिक जांच में मंईयां सम्मान योजना के तहत 2912 बैंक खाता ऐसे मिले, जो दो या दो से अधिक नामों के लाभार्थी से जुड़े हुए थे।इसमें चाकुलिया प्रखंड में 164, धालभूमगढ़ में 81, मुसाबनी में 97, बहरागोड़ा में 99, डुमरिया में 111, पटमदा में 113, गुड़ाबांदा में 122, बोड़ाम में 191, घाटशिला में 271, मानगो अंचल में 300, गोलमुरी सह जुगसलाई में 388, जमशेदपुर में 390 तथा पोटका में 573 अयोग्य लाभुक शामिल पाए गए हैं।

Table of contents

Read more

Local News