लातेहार: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना की अप्रैल और मई की किस्त कब मिलेगी, इस पर संशय बना हुआ है. विभाग को अभी तक इस योजना का आवंटन सरकार के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है. इस कारण अगली किस्त की राशि कब मिलेगी, इस पर कोई भी अधिकारी कुछ बताने में असमर्थ हैं. लातेहार जिले में लगभग 140023 महिलाएं मंईयां सम्मान योजना की राशि आने की उम्मीद लगाए बैठी हैं.
अप्रैल और मई की किस्त कब मिलेंगे
दरअसल, झारखंड राज्य के अन्य जिलों की तरह लातेहार जिले में भी मंईयां सम्मान योजना की अप्रैल और मई महीने की क़िस्त अभी तक किसी भी लाभुक के खाते में नहीं आई है. देर होने से महिलाओं में निराशा भी देखी जा रही है. परंतु राशि नहीं मिलने के कारणों की जब पड़ताल की गई तो पता चला कि सरकार के द्वारा इस योजना के मद में अभी तक जिला स्तर पर राशि आवंटित ही नहीं की गई है और ना ही कोई गाइडलाइन आया है. जब तक आवंटन नहीं आ जाए, तब तक भुगतान करना संभव ही नहीं है.
इधर, इस संबंध में पूछने पर लातेहार जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के उपनिदेशक अजय कच्छप ने बताया कि अभी इस संबंध में ना कोई निर्देश प्राप्त हुआ है और ना ही आवंटन मिला है. आवंटन मिलने के बाद गाइडलाइन के अनुसार मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.
लातेहार में है 140023 मंईयां योजना के लाभुक
लातेहार जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत कुल 140023 महिलाएं निबंधित हैं. इन महिलाओं में लगभग 8000 महिलाओं का खाता आधार से लिंक नहीं था. परंतु इस बार लातेहार जिला प्रशासन ने तीन दिनों तक प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर अधिकतर महिलाओं का खाता आधार से लिंक कर दिया. अब तक शेष बचे लगभग 5000 से अधिक महिलाओं का खाता आधार से लिंक हो चुका है. शेष महिलाओं के खाते को आधार से लिंक करने के लिए कार्रवाई की जा रही है. जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग के उपनिदेशक ने बताया कि इस बार आधार के माध्यम से राशि का भुगतान किए जाने की सूचना है. इसलिए महिलाएं अपने खाते को आधार से लिंक जरूर कर लें.
नए आवेदकों के लिए नहीं मिला है कोई गाइडलाइन
मंईयां सम्मान योजना के लिए नए सिरे से आवेदन देने वाली लाभुकों के लिए अभी तक विभाग को कोई गाइडलाइन प्राप्त नहीं हुआ है. इसलिए नए आवेदकों को पैसे का भुगतान कब तक हो पाएगा, यह भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. हालांकि विभाग के द्वारा योजना के सॉफ्टवेयर को भी अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है. संभावना है कि जल्द ही महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी.