Wednesday, January 22, 2025

भारत ने शुरू किया अभ्यास, खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया जमकर पसीना, बैटिंग कोच सितांशु कोटक टीम से जुड़े – IND VS ENG T20

Share

नई दिल्ली: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज का पहला टी20 मैच इन दोनों टीमों के बीच बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इस सीरीज में भारत की कप्तानी सूर्यकुमार यादव और इंग्लैंड के कमान जोस बटलर के हाथों में होगी.

टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स में शुरू किया अभ्यास
इस सीरीज के पहले मैच से पहले आज टीम इंडिया ने मुख्य कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में अपना अभ्यास शुरू कर दिया है. इस मैच से पहले टीम इंडिया को 3 अभ्यास सेशन में हिस्सा लेना है, इसी कड़ी में टीम इंडिया ने आज अपना पहला प्रैक्टिस सेशन अटेंड कर लिया है.

नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक टीम के साथ जुड़े
भारतीय टीम के नए बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने भी टीम को कोलकाता में ज्वाइन कर लिया है. वह गौतम गंभीर के साथ ईडन गार्डन्स मैदान पर अभ्यास के दौरान भी नजर आए. इस अभ्यास सेशन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने जमकर पसीना बहाया तो, वहीं वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद टीम में वापसी करने वाले अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी नेट्स में गेंदबाजी करते हुए नजर आए.

इस दौरान संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी और तिलक वर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज नेट्स में जमकर बल्लेबाजी करते हुए देखे गए, तो वहीं अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने भी गेंदबाजी का जमकर अभ्यास किया.

टीम ने अभ्यास सत्र की शुरुआत रनिंग के साथ की और इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने ग्राउंड फील्डिंग और कैचिंग का भी अभ्यास किया. इसके बाद टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया. इस दौरान कोच गौतम गंभीर सभी खिलाड़ियों पर बारीकी के साथ नजर रखते हुए दिखाई दिए.

टी20 सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों टीम का स्क्वाड

भारतीय क्रिकेट टीम : सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर).

इंग्लैंड क्रिकेट टीम : जोस बटलर (कप्तान/ विकेटकीपर), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, शाकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.

Read more

Local News