Tuesday, January 27, 2026

भारत ने अपने पहले मैच में अमेरिका को छह विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया.

Share

 हेनिल पटेल के पांच विकेट की मदद से इंडिया ने अमेरिका को छह विकेट से हरा दिया.

 अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में हो गया है. भारत ने अपने पहले मैच में अमेरिका को छह विकेट से (DLS मेथड से) हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया.

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में पांच बार के विजेता इंडिया ने टॉस जीतकर अमेरिका को पहले खेलने का मौका दिया, और फिर पूरी टीम को 35.2 ओवर में 107 रनों पर ही समेट दिया. भारत की तरफ हेनिल पटेल सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 7 ओवर में 16 रन देकर 5 विकेट झटके और एक मेडन ओवर भी फेंका.

इसके बाद भारतीय टीम जब चेस करने के लिए मैदान में उतरी तो लाइटिंग प्रॉब्लम के कारण खेल रोक दिया गया. इसके बाद बारिश हुई और गेम को इतनी देर के लिए रोकना पड़ा कि लंबे ब्रेक के बाद जब गेम दोबारा शुरू हुआ तो मैच घटाकर 37 ओवर का कर दिया गया. जिसमें भारत को 96 रनों का लक्ष्य मिला.

96 रन के टारगेट का पीछा करते हुए, इंडिया को दो विकेट जल्दी गिर गए, जब कप्तान म्हात्रे (19) और त्रिवेदी (2) आउट हो गए, जिससे इंडिया 25/3 पर संघर्ष कर रहा था, वौभव मैच रुकने से पहले ही 2 रन बनाकर आउट हो गए थे.

लेकिन उसके बाद अभिज्ञान कुंडू और विहान मल्होत्रा ​​ने मुश्किल का सामना किया और धीरे-धीरे अमेरिका के बॉलर्स पर पलटवार किया, साथ में काउंटर-अटैकिंग 45 रन की पार्टनरशिप की जिससे इंडिया टारगेट के करीब पहुंच गया. मल्होत्रा ने 18 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कुंडू 42 रन और चौहान 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

अब भारतीय युवा टीम शनिवार को ग्रुप A में अपने दूसरे मैच के लिए बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी.

सूर्यवंशी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल और 294 दिन की उम्र में U19 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने वाले सबसे छोटे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय मूल के खिलाड़ी नीतीश कुमार के नाम था, जिन्होंने 18 साल कनाडा के लिए 15 साल और 245 दिन की उम्र में डेब्यू किया था.

Read more

Local News