भागलपुर रूट पर कल रद्द रहेंगी ये ट्रेनें तो कई बदले मार्ग से चलेंगे, 7 घंटों के लिए आवागमन रहेगा बंद
बिहार में भागलपुर रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर आ गई है. दरअसल, कल भागलपुर रूट पर 7 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी. इसके अलावा कई ट्रेनों को रद्द तो वहीं कई की टाइमिंग भी बदली गई.
रेलवे की ओर से जरूरी सूचना सामने आ गई है. दरअसल, भागलपुर रूट पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट आ गया है. कल यानी कि 23 मई को इस रूट पर पूरे 7 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही नहीं होगी. सुबह 9:15 बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन 7 घंटे तक बंद रहेगा. कई ट्रेनों को रद्द तो कई की टाइमिंग बदली गई है.
इस वजह से परिचालन रहेगा बंद
वहीं, ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगाने को लेकर कहा गया कि, बाराहाट और मंदार हिल स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग गेट नंबर 29 के बदले सब-वे का निर्माण होना है. इसके लिए ही कल भागलपुर-हंसडीहा सेक्शन में सात घंटे यानी कि 9::15 बजे से 16:15 बजे तक. ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहेगा.
रद्द किए गए ट्रेनों में ये सभी शामिल हैं…
– 73441 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर
-73443 हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर
-73444 भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर
इन सभी ट्रेनों की बदली गई टाइमिंग
-13334-13333 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस को भागलपुर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा.
-73402 भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर को हंसडीहा से शॉर्ट ओरिजिनेशन किया जाएगा. भागलपुर और हंसडीहा के बीच आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा.
-18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को 23 मई को यात्रा शुरू करने के बाद रास्ते में 30 मिनट के लिए रोका जाएगा