भागलपुर के नवगछिया में दो ट्रकों की टक्कर की घटना लगातार हो रही है. सोमवार के बाद मंगलवार की रात को भी दो ट्रकों में टक्कर हुई. हादसे में एक और ड्राइवर की मौत हो गयी है. लगातार दूसरी रात ये हादसे हुए हैं.
भागलपुर में बीते दो दिनों के अंदर दो ट्रकों के आमने-सामने टक्कर की दो घटनाएं सामने आ चुकी है. दोनों हादसे पुलिस जिला नवगछिया में ही हुए हैं. सोमवार की देर रात को ट्रक-हाइवा की टक्कर के बाद लगी आग में हाइवा चालक जिंदा जल गया. वहीं मंगलवार की देर रात को एक और हादसा हुआ. दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हुई जिसमें एक ट्रक ड्राइवर की मौत हो गयी.
दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर, ड्राइवर की मौत
मंगलवार को आधी रात के बाद भवानीपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत NH- 31 पर रामूचक व बलाहा गांव के पास दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ट्रक के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. एक ट्रक भवानीपुर की तरफ से तो दूसरी ट्रक नवगछिया की ओर से जा रही थी.

सर्फ लदे ट्रक के ड्राइवर समस्तीपुर का पथ्लघाट निवासी रामनाथ राय ( 37) की मौत हो गई. जबकि रिश्ते में मृतक के चाचा समस्तीपुर के अरविंद कुमार (66) जख्मी हो गए हैं. वहीं झारखंड के पाकुड़ से गिट्टी लोड करके खगड़िया की तरफ जा रहा ट्रक ड्राइवर बांका निवासी आदर्श कुमार (35) व बंदेहरा के अंजीब कुमार (35) जख्मी हो गए हैं. सूचना पर पहुंची भवानीपुर पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए सीएचसी नारायणपुर पहुंचाया.
सोमवार को ट्रक-हाइवा में हुई टक्कर, जिंदा जल गया ड्राइवर
इससे पहले सोमवार को नवगछिया के झंडापुर थाना क्षेत्र में NH-31 पर रविवार की देर रात को ऐसा ही एक हादसा हुआ था. एक ट्रक और हाइवा की आमने-सामने टक्कर हो गयी थी. जिसके बाद दोनों गाड़ी में भीषण आग लगी थी. हाइवा का चालक गाड़ी में ही फंसा रह गया. वो बाहर निकलने के लिए काफी जोर लगाता रहा लेकिन मलवे में ही फंसा रह गया. ट्रक के अंदर ही आग ने उसे आगोश में ले लिया और उसकी मौत हो गयी थी.