Thursday, May 1, 2025

भागलपुर में ताबड़तोड़ गिरफ्तारी! 24 घंटे में 26 लोग दबोचे गए

Share

भागलपुर में जिला पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन लेते हुए बीते 24 घंटे में 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से शराब व हथियार बरामद किए गए हैं. पढे़ं पूरी खबर…

Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर बीते 24 घंटे में कुल 26 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें डकैती के एक मामले में 8, अन्य कांडों में 4, आर्म्स एक्ट में 1, शराब कांड में 6 और शराब सेवन के आरोप में 2 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 5 वारंटियों को भी पकड़ा गया है.

देशी-विदेशी शराब की गई जब्त

पुलिस की कार्रवाई में दो देसी कट्टा, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इसके अलावा 112 लीटर देशी और 185.9 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. एक अपहृता को भी सकुशल बरामद किया गया है.

वाहन जांच के दौरान 69500 रुपए वसूले गए

जिलेभर में चलाए गए वाहन जांच अभियान के तहत कुल 441 वाहनों की जांच की गई. जांच के दौरान 69,500 रुपये का शमन शुल्क वसूला गया है. कुर्की से संबंधित किसी भी कार्रवाई का निष्पादन नहीं हो सका है. पुलिस ने बताया कि यह छापेमारी अभियान नियमित अपराध नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जारी है. नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है.

लूट कांड में छह गिरफ्तार

सबौर थाना क्षेत्र में हुए लूट कांड के छह अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हथियार और लूटी गयी मोबाइल को भी बरामद कर लिया है. इसकी जानकारी पुलिस ने दी. सबौर थाना के ग्राम कुरपट के रहने वाले राजीव कुमार गोस्वामी एवं राजीव कुमार सिंह एनआर इंटरप्राइजेज अलीगंज में काम करते थे. दोनों व्यक्ति 11 अप्रैल 2025 को घर आ रहे थे. रात में करीब 9:30 बजे राजपुर मुरहन रोड स्थित पुल पर छह नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर दो मोबाइल एवं 4100 रुपये नकद लूट लिये. राजीव कुमार गोस्वामी के फर्द बयान के आधार पर सबौर थाना कांड संख्या 134/25 दर्ज किया गया था. इस मामले में अभियुक्तों के पास से दो देसी कट्टा और इस कांड में लूटे गये दो मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है.

Read more

Local News