Sunday, May 18, 2025

भंवरे से बचने के लिए कुएं में कूदा युवक, मौत

Share

नवादा न्यूज : गोविंदपुर के पार कमालपुर गांव की घटना, गांव में पसरा मातम

स्थानीय थाना क्षेत्र की बनिया बिगहा पंचायत के कमालपुर गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है, जहां भंवरे के डंक से बचने के लिए एक युवक कुएं में कूद गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान कमालपुर निवासी कपिल यादव के 35 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार को सरवन कुमार पर गांव में भंवरे के झुंड ने अटैक कर दिया. उसने भंवरे के डंक से बचने के लिए घबराकर पास के एक कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में गिरने से युवक की स्थिति अत्यंत गंभीर हो गयी. शोर सुनकर पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल सरवन को कुएं से बाहर निकाला. परिजन व ग्रामीणों के सहयोग से आनन-फानन में सरवन को गोविंदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. रवींद्र विश्वकर्मा व डॉ. अन्नपूर्णा देवी ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन, हालत गंभीर होने के कारण उसे पावापुरी स्थित विम्स रेफर कर दिया गया. पावापुरी ले जाने के क्रम में नवादा सदर अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सीएचसी के डॉक्टरों के अनुसार, कुएं में गिरने से शरीर में गंभीर चोटें आयी थीं और संभवतः सांस की नली में पानी भर गया था. स्थिति नाजुक होने कारण उसे रेफर कर दिया गया.

एक पल में सब कुछ उजड़ासरवन की मौत की खबर मिलते ही सदर अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया और वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी. सरवन कुमार अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गया है. मृतक के परिजन कह रहे थे कि सुबह सब कुछ ठीक था. एक पल में सब कुछ उजड़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढ़स बंधाया. साथ ही युवक का शव अंतिम संस्कार करने के लिए गांव ले आये. बताया जाता है कि युवक मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार का करीबी था. इधर, गांव में भी शोक की लहर दौड़ गयी और पूरे गांव में सन्नाटा सा पसर गया है.

Table of contents

Read more

Local News