Thursday, January 23, 2025

बोरियो में छुपा राज,वैन के अंदर मिली ये चीज, गाँधी सेतु पुल वैन के पीछे पड़ी थी , पुलिस

Share

पटना: बिहार की राजधानी पटना में हाल के दिनों में पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम ने कई गाड़ियों का पीछा कर उन्हें ड्राइवर के साथ पकड़ा है। वहीं गाड़ियों की छापेमारी के बाद पुलिस भी हैरान हो जाती है।अब एक और ताजा मामला फिर से पटना से सटे गांधी सेतु ब्रिज के पास से आया है, जहाँ पुलिस ने पीछा कर एक पिकअप वैन को पकड़ा है. पुलिस ने जब वैन के अंदर झांका तो सन्न रह गई, वैन के अन्दर बोरियों में कुछ और ही चीज थी और उसके नीचे कुछ और…..

दरअसल उत्पाद एवं मध निषेध की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना सिटी के महात्मा गांधी सेतु पर छापेमारी कर एक पिकअप वैन में लदे 38 कॉटन विदेशी शराब बरामद किया है। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही पिकअप वैन का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया. बताया जाता है कि उत्पाद एवं मध निषेध की टीम को यह गुप्त सूचना मिली की झारखंड से एक पिकअप वैन में शराब भरकर वैशाली जिले में उसकी अवैध सप्लाई की जा रही है.

सूचना मिलते ही उत्पाद एवं मध निषेध की टीम ने महात्मा गांधी सेतु पर छापेमारी कर अवैध शराब लदे पिकअप वैन को जप्त कर लिया। हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही पिकअप वैन का ड्राइवर मौके से फरार होने में सफल हो गया
उत्पाद एवं मध निषेध विभाग के सहायक आयुक्त की माने तो अवैध शराब माफियाओं द्वारा पुलिस जांच से बचने को लेकर धान की भूसे में अवैध शराब के कैंटेनर को छुपा कर रखा गया था। बरामद शराब की कीमत लगभग 3.50 लाख के आसपास बताया जाता है. पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर अवैध शराब माफियाओं की पहचान करने में जुटी है। बिहार आये दिन ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं।

Read more

Local News