Thursday, March 6, 2025

बोकारो डीसी विजया जाधव ने कहा सुरक्षा की दृष्टि से नए ऑफिस को आईटीआई मोड़ के पास शिफ्ट किया गया, इससे सबको सुविधा होगी.

Share

SDO OFFICE SHIFTED

बोकारोः सब रजिस्ट्रार के कार्यालय को एसडीएम कार्यालय में शिफ्ट करने के मामले में डीसी विजया जाधव ने कहा है कि यह कोई मुद्दा ही नहीं है. वरीय अधिकारियों के संज्ञान में जनता की सुविधाओं को ख्याल में रखकर ही ऑफिस शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर किसी से कोई बहस नहीं हुई है.

पुराना भवन है जर्जर और असुरक्षित

डीसी ने कहा कि पहले का भवन काफी पुराना है साथ ही जर्जर भी हो गया है. उस भवन में मौजूद एसडीओ ऑफिस को आईटीआई मोड़ के निकट स्थित नए भवन में शिफ्ट किया जा चुका है. सिर्फ सब रजिस्टार का ऑफिस संचालित हो रहा है. सब रजिस्ट्रार ऑफिस में काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं. उसकी सुरक्षा के साथ-साथ आने जाने वालों की सुविधा भी आवश्यक है.

ग्राउंड फ्लोर पर है ऑफिस

नए भवन के ग्राउंड फ्लोर पर ही ऑफिस को शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व के ऑफिस से नया ऑफिस मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. इस स्थिति में किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने किसी से किसी भी प्रकार की नोंकझोंक या बहस से साफ इनकार किया है. डीसी ने कहा कि 10 मार्च से नए भवन में रजिस्ट्री होगी.

बोकारो डीसी विजया जाधव ने बताया कि 10 मार्च से एसडीओ के ग्राउंड फ्लोर में सब रजिस्ट्रार का कार्यालय संचालित किया जाएगा. 10 मार्च से रजिस्ट्री आदि का काम शुरू होगा.

बुधवार को बोकारो विधायक श्वेता सिंह ने विधानसभा में बोकारो डीसी द्वारा असभ्यता से बात करने का मामला उठाया और लिखित शिकायत की है. चंदनकियारी के विधायक उमाकांत रजक ने भी डीसी की शिकायत की. इसके पूर्व धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने भी डीसी की शिकायत की थी.

Read more

Local News