Sunday, May 4, 2025

बोकारो के पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा संचालक की हत्या कर दी गई है.

Share

बोकारो: जिले के पिंड्राजोड़ा थाना अंतर्गत बहादुरपुर के मान टांड़ में एक व्यक्ति की गला दबाकर और पीट-पीट कर हत्या करने का गंभीर मामला सामने आया है. सुमित कुमार स्थानीय ईंट भट्टा का संचालन करता था. ग्रामीणों का कहना है कि बीती रात सुमित अपने घर में सो रहा था, तभी कुछ अज्ञात लोग उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के दौरान ही सुमित कुमार की मौके पर मौत हो गई है.

घटना के बाद मृतक सुमित कुमार के परिजन शिबू महतो ने इस घटना के संबंध में बताया कि जब वह सो रहा था, तभी अचानक घर से आवाजें आई. आवाज सुनकर सुमित के परिजन जब कमरे से बाहर आकर देखा तो सुमित के साथ दो लोग मारपीट कर रहे थे. सुमित के परिजन ने यह भी बताया कि घर के बाहर दो अन्य लोग खड़े थे, उन लोगों के द्वारा सुमित का बचाव का प्रयास कर रहा था. इस दौरान उन दो लोगों को भी लात-घूसों से मारा गया.

घटना के बाद पिंड्राजोड़ा पुलिस को सूचना दी गई है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी. हालांकि इस हादसे से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले को लेकर पिंड्राजोड़ा थाना के प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. अपराधियों की पहचान में पुलिस जुटी हुई है.

Read more

Local News