Thursday, May 15, 2025

बेटा सुधर जाए, इसलिए थाने लाए थे माता-पिता… वहीं फांसी लगाकर युवक ने खत्म कर ली जिंदगी

Share

सारण जिले के परसा थाना परिसर में मंगलवार को एक 19 वर्षीय युवक ने वेटिंग रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक को उसके माता-पिता सुधार की नीयत से थाने लेकर आए थे, लेकिन कुछ ही घंटों में यह प्रयास एक दर्दनाक हादसे में बदल गया.

सारण जिले के परसा थाना परिसर से एक बेहद चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है. एक 19 वर्षीय युवक ने थाने के वेटिंग रूम में ही दरी की कोर से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान फतेहपुर निवासी पिंटू कुमार सिंह के छोटे बेटे शुभम कुमार के रूप में हुई है. शुभम को उसके माता-पिता स्वयं थाने लाए थे, इस उम्मीद में कि पुलिस की सख्ती से वह सुधर जाएगा. लेकिन कुछ ही घंटों बाद बेटे की लाश देख माता-पिता का सपना चकनाचूर हो गया.

सुधारने के लिए थाना लेकर पहुंचे थे माता-पिता

मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे शुभम के माता-पिता उसे लेकर परसा थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका बेटा गलत संगत में पड़ गया है, घर में आए दिन झगड़ा करता है, गाली-गलौज और मारपीट की घटनाएं आम हो गई हैं. इस वजह से वे चाहते थे कि पुलिस उसे कुछ समय के लिए हिरासत में रखे या डराए, ताकि वह सुधर जाए.

पुलिस ने युवक को थाने के प्रतीक्षा कक्ष (वेटिंग रूम) में बैठा दिया और माता-पिता वापस चले गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुभम उस वक्त गिड़गिड़ा कर अपने माता-पिता से उसे घर ले चलने की बात कर रहा था. लेकिन परिवार के लोग सख्ती के मूड में थे और वहीं छोड़कर चले गए.

दरी की फटी हुई कोर से लगा ली फांसी

कुछ ही समय बाद जब पुलिसकर्मी वेटिंग रूम में पहुंचे तो देखा कि शुभम दरी की फटी हुई कोर से बनी रस्सी से खिड़की की घुंडी में लटक रहा था. पुलिस ने तुरंत उसे नीचे उतारकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया. इस दर्दनाक घटना से थाना परिसर में हड़कंप मच गया. परसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं.

हाल ही में जेल से छूटकर आया था युवक

मृतक के पिता पिंटू सिंह ने बताया कि शुभम हाल ही में जेल से छूटकर आया था. जेल से लौटने के बाद वह घर में नहीं टिकता था, अक्सर अपने दोस्तों के साथ असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहता था. पुलिस सूत्रों के अनुसार, शुभम के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज हैं, लेकिन विस्तृत जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

Read more

Local News