कल्याण परिषद की बैठक यूनियन व प्रबंधन के बीच बनी सहमति. दवा खरीद की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर
कल्याण परिषद की बैठक यूनियन व प्रबंधन के बीच बनी सहमति. दवा खरीद की प्रक्रिया को सरल बनाने पर जोर
बीसीसीएल के कोयला नगर, जगजीवन नगर समेत अन्य ए व बी टाइप के श्रमिक आवासों में एक अतिरिक्त रूम (कक्ष) बनाया जायेगा. शनिवार को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में आयोजित कल्याण परिषद की बैठक में इस मुद्दे पर यूनियन व प्रबंधन के बीच सहमति बनी. जमसं (कुंती गुट) के संजीत सिंह ने बताया कि जब अधिकारियों के सी व डी टाइप क्वार्टर बन रहे हैं, तो कर्मचारियों के आवास में भी बेहतर सुविधा मुहैया कराने की जरूरत है. इस दौरान यूनियन प्रतिनिधियों ने श्रमिक आवासों में साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, हर तीन-माह में गार्वेज व झाड़ियों की कटाई आदि मांग रखी गयी. सेंट्रल अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों में दवा खरीद की प्रक्रिया सरल बनाने पर जोर दिया गया. प्रत्येक कॉलोनी में एक-एक खेल मैदान व खेल सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की गयी. प्रबंधन ने इस पर सकारात्मक पहल करने की बात कही. परिषद के अध्यक्ष सह बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए परिषद के सभी सदस्यों को पौधा प्रदान किया. परिषद के सदस्यों ने डीपी को पौधा देकर स्वागत किया.
विभागाध्यक्ष ने दी योजनाओं की जानकारी
कल्याण विभाग के विभागाध्यक्ष सरोज पांडेय ने बीसीसीएल द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों से सदस्यों को अवगत कराया. इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, चिकित्सा, खेलकूद, कॉलोनियों की स्वच्छता, सदस्यों द्वारा नियमित निरीक्षण व अन्य कल्याणकारी योजनाएं शामिल है. बैठक में प्रबंधन से महाप्रबंधक एवं विभागाध्यक्ष (कल्याण विभाग) सरोज पांडेय, महाप्रबंधक (कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध) कुमार मनोज, जीएम (कार्मिक) सुनील कुमार, सीएमएस (सेंट्रल अस्पताल) डॉ वंदना ठाकुर, विभागाध्यक्ष (औद्योगिक संबंध एवं प्रशासन) सुरेंद्र भूषण, विभागाध्यक्ष (पीएफ एवं पेंशन) मनीष मिश्रा व विभागाध्यक्ष (सिविल) अशोक कुमार तथा यूनियनों नेताओं में जमसं (कुंती गुट) संजीत सिंह, यूसीडब्ल्यू (एटक) से लक्ष्मण महतो, डीसीकेएस से गंगा सागर राय, केआइएमपी से एसएस डे, बीसीएमयू से अशोक साव व बीसीकेयू वासुदेव गोस्वामी आदि थे