Thursday, March 6, 2025

बीवी की बेफाई से आहत पति ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा, “उसके साथ हमेशा खुश रहना” 

Share

शादी के दो साल बाद पत्नी के किसी और से अफेयर की सच्चाई जानकर युवक को तगड़ा झटका लगा. जिसके बाद उसने खौफनाक कदम उठाते हुए मौत को गले लगा लिया.

जिले में अपनी पत्नी के बेवफाई से आहत पति ने गुरुवार को सुसाइड कर लिया. सुसाइड करने से पहले मृतक ने एक नोट भी छोड़ा. जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी पत्नी के किसी और लड़के के साथ बात करने और उसके साथ प्रेम संबंध रखने की वजह से अपनी जान दे रहा है.  घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पहचान महेशुआ पंचायत के पकड़ी वार्ड 17 निवासी विशुन यादव का पुत्र कुमुद यादव (22) के रूप में हुई है.

युवक ने दो साल पहले किया था प्रेम विवाह 

मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक ने परिवार के मर्जी के खिलाफ जाकर  मधेपुरा जिले के महेशुआ पंचायत के रानीपट्टी निवासी अरुण यादव की पुत्री चंदा से प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद से ही वह कुमुद नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 18 में दो साल से किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. बुधवार की दोपहर कुमुद को अपनी पत्नी चंदा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया. चंदा के शोर करने पर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. 

चंदा मैं आपको भूल नहीं पा रहा हूं: मृतक 

पत्नी के सामने आत्महत्या करने वाले कुमुद अपनी पत्नी चंदा कुमारी से जुड़े कई किस्से सुसाइड नोट में बयां किया है. इसमें कुमोद ने लिखा है कि चंदा मैंने आपसे बहुत प्यार किया था. आज भी कर रहा हूं आगे भी करेंगे. लेकिन आपको किसी लड़का ने अपने बहकावे में लाकर आपको कुछ खिलाकर मन को मोह लिया है. जिसके कारण आप उसके बिना एक पल नहीं रह पा रही हैं. आप उसके साथ जाओ मुझे कोई दिक्कत नहीं, आप उसके साथ हमेशा खुश रहना, मुझे कोई परेशानी नहीं है. लेकिन चंदा मैं आपसे बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. जिसे मैं कभी भुला नहीं पा रहा हूं, जिसके कारण आज खुदकुशी कर रहा हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि आप जहां कहीं भी किसी भी लड़का के साथ रहोगे आप हमेशा खुश रहना. 

युवक की पत्नी से की हुई पूछताछ

इस घटना के बाद सब इंस्पेक्टर निधि गुप्ता ने बताया कि मृतक की PATNI से पूछताछ की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. उधर, थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बरामद सुसाइड नोट को लेकर छानबीन की जा रही है.

Read more

Local News